आचंलिक

बारिश को देखते हुए उचित इंतजाम करने के निर्देश

नागदा। 13 जुलाई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान को देखते हुए गुरुवार को निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदान के समय बारिश की स्थिति बन सकती है। जिसे देखते हुए निर्वाचन अधिकारी ने नपा अधिकारियों को तिरपाल की व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही मतदान केंद्र पर साफ-सफाई, लाइट, पंखे आदि की व्यवस्था रखने को कहा है। निर्वाचन अधिकारी के साथ मंड टीआई श्यामचंद्र शर्मा, ईई जीएल गुप्ता आदि मौजूद थे।


Share:

Next Post

मतदान समय से पूर्व ही मतदान केंद्रों पर लग गई वोट डालने वालों की कतारें

Fri Jul 8 , 2022
महिदपुर रोड। शुक्रवार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतिम चरण के दौरान अंचल में पंच से लेकर जिला पंचायत तक के मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गई। मतदान केंद्रों पर नियुक्त पीठासीन अधिकारियों ने चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मत पेटियों को उनके समक्ष सील करते हुए मतदान प्रक्रिया […]