उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पीएम आवास योजना में दलालों का हस्तक्षेप

  • कल जन सुनवाई में कई लोग शिकायत लेकर पहुँचे-नहीं मिल रहा पात्रों को लाभ

उज्जैन। कल मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कई लोग शिकायतें लेकर पहुँचे। इनमें पीएम आवास योजना में गड़बड़ी सहित अन्य शिकायतें आई। अपर कलेक्टर मृणाल मीना ने जनसुनवाई में आये शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुनी और उनके निराकरण के आदेश दिये। जनसुनवाई में एसडीएम श्रीमती कल्याणी पाण्डेय व संयुक्त कलेक्टर वीएस दांगी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में ग्राम सुराखेड़ी बडऩगर से आये राधेश्याम ने शिकायत की कि उनके भाई द्वारा लिये गये लोन के विरूद्ध बैंक उनका मकान नीलाम कर रही है। इस सम्बन्ध में एलडीएम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। ग्राम खोकरिया तराना के मोहनसिंह ने रोजगार सहायक की अनियमितता की शिकायत की।


शिकायत को जनपद पंचायत सीईओ को निराकरण हेतु भेजा गया है। नानाखेड़ा उज्जैन की सविताबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत करने का आवेदन दिया। उक्त शिकायत नगर निगम आयुक्त को भेजी गई है। उज्जैन के ही रईस खान ने शिकायत की कि बिजली का बिल अत्यधिक आ रहा है। शिकायत एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री को निराकरण हेतु प्रेषित की गई है। इसी तरह ग्राम झांझाखेड़ी खाचरौद के हिन्दूलाल ने बताया कि गांव में निर्मित किये गये स्वास्य्न केन्द्र में निर्माण ठेकेदार द्वारा उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। उज्जैन नगर के श्यामसिंह ने पारिवारिक लड़ाई में छोटे भाई द्वारा मारपीट की शिकायत की है। बिरमाखेड़ी तराना निवासी दिनेश ने प्रधानमंत्री आवास में सरपंच द्वारा की जा रही अनियमितता की शिकायत की। उक्त सभी शिकायतें सम्बन्धित अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजी गई हैं।

Share:

Next Post

उज्जैन-इंदौर रेल मार्ग के दोहरीकरण कार्य की आज से टेस्टिंग शुरू

Wed Feb 22 , 2023
कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी 37 किलोमीटर मार्ग का करेंगे निरीक्षण -120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जाएगा निरीक्षण यान उज्जैन। उज्जैन-देवास-इंदौर तक 81 किमी लंबे रेल मार्ग के दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसमें 37 किमी के दायरे में कड़छा से बरलई के बीच काम लगभग पूरा हो गया है। आज से […]