उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) क्राइम मध्‍यप्रदेश

डकैती और लूट का प्लान बनाते अंतरराज्यीय गैंग गिरफ्तार

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्‍जैन (Ujjain) में इस समय श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ बड़ जाती है। जिसे संभालने के लिए पुलिस (Police) को भी काफी मशक्‍कत करनी पड़ती है। सावन के महीने में तो और ज्‍यादा लोगों का आना शुरू हो जाता है। इसी का फायदा चोरों को भी मिलने लगता है। इन चोरो के निशाने पर अधिकतकर श्राद्धालु ही होते हैं, हालांकि पुलिस की सुरक्षा व्‍यवस्‍था के आगे इनका प्‍लान धरा का धरा रह जाता है। शुक्रवार को प‍ुलिस ने एक अंतरराज्यीय डकैत (interstate dacoits) व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग को पकड़ने में सफलता मिली है। जिसका खुलासा खुद एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने किया है।



एसपी शुक्ल ने बताया कि गैंग में राजगढ़ जिले के ज्यादातर आरोपी शामिल है। कुल 32 आरोपियों की ये गैंग अंतरराज्यीय गिरोह के रूप में कार्य करती है. जो भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बिखर कर हर तरह की लूट व डकैती को अंजाम देती है।
बता दें कि ये गैंग उप्र के बलरामपुर में वारदातों को अंजाम देने के बाद उज्जैन पहुंची थी। मुखबीर की सूचना पर एएसपी अमरेंद्र सिंह के साथ तीन थानों की टीम ने गैंग को पकड़ा, फिलहाल अन्य जिलों व राज्य की पुलिस उज्जैन में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आज पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने का कहना हे कि गैंग शादी-विवाह व भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लूट व डकैती को अंजाम देती है। फिलहाल सावन का महीना चल रहा है और श्रद्धालुओं का उज्जैन में भारी संख्या में आवागमन रहता है ऐसे में माना जा रहा है कि गैंग के निशाने पर श्रद्धालु ही थे।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि इससे पूर्व ये गैंग , इलाहबाद, बनारस, कानपुर, भोपाल , भीलवाड़ा , दिल्ली, शिवपुरी सहित अन्य जिलों व राज्यो में वारदात को अंजाम दिया गया है। पकड़ाये गए आरोपियों में सभी पर अलग-अलग राज्यों में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज है. फिलहाल उप्र पुलिस व अन्य प्रदेश के जिलों की पुलिस उज्जैन में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में करण उर्फ टाइमपास, पवन सांसी, अरुण सांसी, गुरुदीप सांसी, राहुल सांसी, करण सांसी, आशीष सांसी, राहुल सांसी, माखन सांसी, अभिनाश सांसी, लखन सांसी, बादल सांसी, बलवंत सांसी और जितेंद्र सांसी सभी निवासी गुलखेड़ी राजगढ़ सहित अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी से वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है जिससे और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Share:

Next Post

अगर आप बढ़ाना चाहते हैं अपने चेहरे का ग्लो, तो खाएं ये 5 हेल्दी फैटी फूड्स

Sat Jul 31 , 2021
नई दिल्‍ली । ग्लो बढ़ाने (glow increase) के लिए हम लोग क्या-क्या नहीं करते। हर कोई बेस्ट दिखने की चाह रखता है। तभी तो कॉस्मेटिक इंडस्ट्री (cosmetic industry) इतनी तेजी से बढ़ी है। हालांकि सुंदर (Beautiful) दिखने के लिए आपको क्रीम्स (creams) और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स (beauty products) के साथ ही अपनी डायट पर भी ध्यान […]