मध्‍यप्रदेश

रीवा सेंट्रल जेल में कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप

रीवा। मध्यप्रदेश की रीवा सेंट्रल जेल (Rewa Central Jail) में एक बार फिर एक कैदी की मौत (prisoner’s death) हो गई। इसके पहले भी एक कैदी की मौत हुई थी, जो जांच के नाम पर ठंडे बस्ते में चली गई थी। अभी हुई कैदी राजू शुक्ला (Raju Shukla) पिता ईश्वरदीन शुक्ला निवासी पाली तहसील सिरमौर की संजय गांधी अस्पताल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है।


परिजनों का आरोप है कि जेल पुलिस द्वारा भर्ती करने की सूचना हम लोगों को नहीं दी गई कि जेल में कैदी राजू शुक्ला के साथ मारपीट हुई है, जिसे चोरी छिपे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसका शव पुलिस द्वारा मोर्चरी में रखवा दिया गया है। लेकिन आश्चर्य की बात यह कि परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी गई। मृतक राजू शुक्ला रीवा जेल में हत्या के प्रयास के मामले में सजा काट रहा था। अब तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि राजू की मौत कैसे हुई।

Share:

Next Post

पंजाब मंत्रिमंडल में एक बार फिर बड़ा फेरबदल, इन मंत्रियों के बदले विभाग

Wed Mar 15 , 2023
चंडीगड। पंजाब मंत्रिमंडल (punjab cabinet) में बुधवार को बड़ा फेरबदल (major overhaul) हुआ है। मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) से शहरी विकास विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क वापस ले लिया गया है। हाउसिंग और शहरी विकास विभाग अब सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) अपने पास रखेंगे। इसके बदले अमन अरोड़ा को प्रशासनिक सुधार […]