बड़ी खबर व्‍यापार

आईओसी को दूसरी तिमाही में 6,227 करोड़ रुपये का मुनाफा

मुम्बई। देश की सबसे बड़ी तेल परिष्करण और वितरण सार्वजनिक (पीएसयू) कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) का मुनाफा 6,227 करोड़ रुपये रहा है। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,910.8 करोड़ रुपये रहा था।

आईओसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 85,610.4 करोड़ रुपये रही है। बता दें कि इसी साल की पहली तिमाही में कंपनी की आय 64,801 करोड़ रुपये रही थी। दूसरी तिमाही में कंपनी की अन्य आय पिछली तिमाही के 642.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,537.4 करोड़ रुपये रही है।

दूसरी तिमाही में आईओसी का एबिटा 9,607 करोड़ रुपये रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिटा मार्जिन 11.2 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में आईओसी का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 2.96 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 3.46 डॉलर प्रति बैरल रहा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अल्लाह के दूत को गाली देने वालों को दर्दनाक सजा मिलेगी-जाकिर नाइक

Fri Oct 30 , 2020
नई दिल्ली। इस्लाम पर विवादित टिप्पणी को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस विरोध प्रदर्शन की आड़ में जाकिर नाइक अपने भड़काऊ एजेंडे को आगे बढ़ा रहा है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ उसके लगातार भड़काऊ पोस्ट आ रहे हैं। जाकिर ने पहले सोशल मीडिया पर […]