खेल

IPL 2022 : राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से हराया

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 15 रन से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Opener Jos Buttler) की 116 रनों की शतकीय पारी की बदौलत दो विकेट पर 222 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 08 विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बना सकी। इस तरह राजस्थान ने यह मुकाबला 15 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गई है।


223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने तेज शुरुआत की। हालांकि तेजी से रन बनाने के चक्कर में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 28 रन बनाकर आउट हो गए। वॉर्नर को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान भी मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। सरफराज को रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन भेजा। यहां पृथ्वी शॉ ने कप्तान ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इस बीच रविचंद्रन अश्विन ने पृथ्वी शॉ को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका दिया। पृथ्वी शॉ ने 37 रन बनाए।

दिल्ली ने 11वें ओवर तक 100 रन का आंकड़ा पार किया। दिल्ली को 12वें ओवर में कप्तान पंत के रूप में बड़ा झटका लगा। पंत प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के दौरान कैच आउट हो गए। पंत ने 24 गेंद में 44 रन बनाए। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने अक्षर पटेल को अपना शिकार बनाया। अक्षर मात्र एक रन ही बना सके। दिल्ली का छठा विकेट शार्दुल ठाकुर के रूप में गिरा। शार्दुल रन आउट होकर पवेलियन लौटे। इस दौरान ललित यादव ने कुछ बड़े शॉट खेले।

हालांकि 19वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ललित यादव का विकेट लिया और मेडन डाला। ललित यादव 37 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच आउट हुए। अंतिम ओवर में रोवमन पॉवेल ने लगातार तीन छक्के लगाकर सामने वाली टीम पर दबाव जरूर बनाया, लेकिन जीत के लिए यह काफी नहीं रहा और दिल्ली 15 रन से यह मुकाबला हार गई। राजस्थान की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, रविचंद्रन अश्विन ने 2, यजुवेन्द्र चहल और ओबेड मकॉय ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने तेज खेलते हुए पॉवरप्ले में 44 रन बटोरे। इसके बाद शानदार फार्म में चल रहे बटलर ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर पर खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने 15 ओवर तक टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। टीम का पहला विकेट पडिक्कल के रूप में गिरा। पडिक्कल 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें खलील अहमद ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद बटलर ने इस सीजन का अपना तीसरा शतक पूरा किया।

बटलर ने 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। बटलर को मुस्तफिजुर रहमान ने 19वें ओवर में आउट किया। बटलर ने 65 गेंदों में 116 रन बनाए। इसके बाद संजू सैमसन ने बड़े शॉट खेलकर टीम के स्कोर को 222 रनों तक पहुंचाया। सैमसन ने 19 गेंदों में नाबाद 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। दिल्ली के लिए खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

देशभर के स्कूलों में पढ़ाई जानी चाहिए भगवत गीता

Sat Apr 23 , 2022
– बालकृष्ण उपाध्याय गुजरात सरकार ने स्कूलों में जो भगवत गीता पढ़ाने का निर्णय लिया है, यह निर्णय वाकई तारीफ के काबिल है। भगवत गीता हमें नैतिकता और आचरण की सीख प्रदान करती है । जिसको भगवत गीता की समझ हो वह कभी भ्रष्टाचार, दुराचार नहीं कर सकता, क्योंकि गीता में लिखा है खाली हाथ […]