खेल

IPL 2022: आरसीबी ने ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हराया, दर्ज की चौथी जीत

मुम्बई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore (RCB)) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) (Delhi Capitals (DC)) के बीच शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) का 27वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम आठ अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। मुकाबले में आरसीबी ने दिनेश कार्तिक के 66 और ग्लेन मैक्सवेल के 55 रनों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सात विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी।


बैंगलोर से मिले 190 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने तेज शुरुआत की। 4.2 ओवर में ही टीम के 50 रन भी बने, लेकिन इसके तुरंत बाद पृथ्वी शॉ को मो. सिराज ने चलता किया। शॉ ने 16 रन बनाए। इस सीजन का पहला मैच खेल रहे मिशेल मार्श ने थकी हुई बल्लेबाजी की, जिसका बोझ वार्नर पर पड़ता दिखा। इस बीच टीम के लिए जरूरी रन रेट सही करने को लेकर बाउंड्री लगा रहे वार्नर से एक स्वीच हिट मिस हो गया और वो पगबाधा आउट दिए गए। वार्नर ने 38 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के की मदद से 66 रन की शानदार पारी खेली।

तीसरे विकेट के लिए रिषभ पंत और मिचेल मार्श के बीच 16 रन की साझेदारी हुई ही थी कि मार्श 14 रन के निजी योग पर रनआउट हो गए। इसके अगली ही गेंद पर हेजलवुड ने रोवमन पावेल को भी पवेलियन भेज दिया। अपने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हेजलवुड ने ललित यादव को आउट किया। हालांकि पंत ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाकर टीम की जीत की उम्मीद को बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन 17वें ओवर में सिराज की गेंद पर विराट कोहली ने एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़कर पंत को भी चलता किया। पंत ने 17 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। इसके बाद शार्दुल ठाकुर 17 रन बनाकर आउट हुए। अंत में टीम 173 रन ही बना सकी। बैंगलोर की तरफ से जोश हेजलवुड ने तीन, सिराज ने दो और वनिंदु हसरंगा ने एक विकेट लिया।

इससे पहले, रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए थे। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर तक दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत पवेलियन लौट चुके थे। कोहली और मैक्सवेल पारी संभालने की कोशिश कर ही रहे थे कि सातवें ओवर में कोहली 12 रन बनाकर रनआउट हो गए। फिर सुयश प्रभुदेसाई भी जल्द आउट हो गए। एक छोर से विकेट गिरता रहा लेकिन दूसरे छोर पर मैक्सवेल लगातार रन बनाते रहे और रन गति को भी मेनटेन रखा।12वें ओवर में मैक्सवेल 55 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने। वैसे मैच में टर्निंग प्वाइंट दिनेश कार्तिक के क्रीज पर आने के बाद आया। आखिरी के 8 ओवरों में कार्तिक ने शाहबाज अहमद के साथ मिलकर 98 रन जोड़े। कार्तिक ने 34 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन की पारी खेली। जबकि शाहबाज 32 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की ओर से शार्दुल, कुलदीप, अक्षर और खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

तेल का खेल पुराना है

Sun Apr 17 , 2022
– डॉ. विश्वास चौहान भारत में अंतरराष्ट्रीय कारणों से खनिज तेल यानी पेट्रोल-डीजल मंहगा हो रहा है। वैसे तो यह स्थिति पूरे विश्व में है। भारत के अलावा यदि दुनिया की बात करें तो भारतीय मुद्रा के हिसाब से हांगकांग में पेट्रोल 218.85 रुपये लीटर बिक रहा है। वहीं, नीदरलैंड में 191.34 रुपये प्रति लीटर […]