खेल

IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में कोई बदलाव नहीं

मुंबई (Mumbai) । आईपीएल (IPL 2023) आईपीएल के 16वें सीजन में बल्‍लेबाजों और गेंदबाजों (batsmen and bowlers) के बीच ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस जारी है। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में बुधवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा। इकाना में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट मैच खेलने जा रहे हैं। धोनी के क्रेज के चलते एलएसजी और सीएसके के बीच होने वाले मैच के टिकट रेट भी बढ़ गये हैं।



वहीं दूसरी ओर मंगलवार 2 मई को खेले गए IPL 2023 के 44वें मैच के बाद Orange Cap की रेस में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है, लेकिन Purple Cap की रेस में भारत के ही एक दिग्गज खिलाड़ी ने लंबी छलांग लगाकर पहला स्थान हासिल किया है। पर्पल कैप की रेस में जो टॉप 5 गेंदबाज हैं, उनमें चार भारतीय हैं, ये बहुत अच्छी बात है। इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि इसमें चार तेज गेंदबाज हैं, जिनमें से दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेलने वाले हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट चटकाकर मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप अपने नाम कर ली है। उन्होंने 11 रन देकर 4 विकेट निकाले थे। इसी वजह से हार के बावजूद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप के पांच दावेदारों की बात करें तो इस लिस्ट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आरसीबी के ओपनर फाफ डुप्लेसिस अभी भी शीर्ष पर विराजमान हैं, जिन्होंने 466 रन 9 मैचों में बनाए हैं।

लिस्ट में दूसरा नाम राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल का है, जो 9 पारियों में 428 रन बना चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवन कॉनवे 414 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, विराट कोहली ने अब तक 9 मैचों में 364 रन बनाए हैं। वे चौथे पायदान पर हैं और रुतुराज गायकवाड़ 354 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। शुभमन गिल (339) और डेविड वॉर्नर (308) के पास आगे निकलने का मौका था, लेकिन वे मंगलवार को फेल साबित हुए।

Share:

Next Post

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3,720 नए केस, 20 की मौत; सक्रिय मामले अब 40 हजार के करीब

Wed May 3 , 2023
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,720 नए मामले मिले हैं। वहीं, इस दौरान देश में 20 लोगों की संक्रमण से जान गई है। हालांकि, 24 घंटे में 7,698 लोगों के कोरोना से ठीक होने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या में गिरावट आई है और अब देश में इलाजरत मरीजों […]