खेल

IPL 2024: बेटी की स्कूल फीस नहीं भरी, लेकिन MS धोनी को देखने के लिए खर्च किए 64 हजार रुपये!

चेन्नई। महेंद्र सिंह धोनी का नाम भारत और दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में गिना जाता है। दुनियाभर में उनके कई फैंस हैं। 42 साल की उम्र में भी वह आईपीएल में अपनी विकेटकीपिंग स्किल और बल्ले से जलवा बिखेर रहे हैं। माही के फैंस न केवल उन्हें अपना आदर्श मानते हैं बल्कि कुछ उनकी पूजा भी करते दिखे हैं। धोनी का क्रेज ऐसा है कि ये सब बातें आम लगती हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बनने के बाद चेन्नई समेत दक्षिण भारत में भी उनकी फैन फॉलोइंग में गजब का इजाफा हुआ है।

हालांकि, एक फैन ने निश्चित रूप से क्रिकेटर के लिए अपने प्यार या पागलपन की सभी हदें पार कर दीं। इस फैन ने आठ अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के दौरान धोनी की एक झलक पाने के लिए 64 हजार रुपये की भारी राशि खर्च की। वह अपनी तीन बेटियों के साथ मैच देखने पहुंचा था।


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह फैन अपनी आपबीति सुनाता है। वह तमिल में कहता है, ‘मुझे टिकट नहीं मिला। इसलिए मैंने ब्लैक में खरीदा। यह 64,000 रुपये का था। मैंने अभी तक बच्चों की स्कूल की फीस नहीं दी है, लेकिन हम सिर्फ एक बार एमएस धोनी को देखना चाहते थे। मेरी तीन बेटियां और मैं बहुत खुश हैं।’ उस शख्स ने स्पोर्टवॉक चेन्नई को बताया। हालांकि, अग्निबाण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वहीं, उस शख्स की एक बेटी ने कहा, ‘मेरे पिता ने टिकट पाने के लिए बहुत मेहनत की है। जब धोनी खेलने आए तो हम बहुत खुश थे।’ इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस फैन ने सारी हदें पार कर दीं। चेन्नई और कोलकाता के बीच मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में चेन्नई ने 17.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंद में नौ चौके की मदद से 67 रन की नाबाद पारी खेली। जडेजा को 15वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। उन्होंने सीएसके के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वालों में धोनी की बराबरी की। अंक तालिका में केकेार दूसरे और सीएसके तीसरे नंबर पर है।

Share:

Next Post

‘पुष्पा 2’ ने रिलीज से पहले ही तोड़ा ‘RRR’ का ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म

Sat Apr 13 , 2024
मुंबई। तेलुगु सिनेमा के अभिनेता अल्लू अर्जुन की 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज से पहले ही ‘जवान’ ‘आरआरआर’, ‘साहो’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्मों को अपने संगीत अधिकारों (म्यूजिक राइट्स) को लेकर पीछे छोड़ दिया है। निर्देशक सुकुमार की इस फिल्म में देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी ने […]