खेल बड़ी खबर

IPL: दसवीं बार final में पहुंची चेन्नई, पहले क्वालीफायर में गुजरात को 15 रन से हराया

चेन्नई (Chennai)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 (Indian Premier League (IPL) 2023) के पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) (Chennai Super Kings (CSK) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 15 रनों से हरा (defeated 15 runs) दिया है। इस जीत के साथ सीएसके रिकॉर्ड 10वीं बार ( IPL final for a record 10th time) आईपीएल फाइनल (IPL final) में पहुंची है।


चेन्नई से मिले 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत खराब रही। एक छोर पर शुभमन गिल रन बनाने में लगे रहे तो दूसरे छोर पर नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। इसी बीच बढ़ते दबाव के कारण बड़ा शॉट मारने के चक्कर में गिल भी 42 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा, राशिद खान ने 30 रन, दसुन शनाका ने 17, विजय शंकर ने 14 और ऋद्धिमान साहा ने 12 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या आठ, मोहम्मद शमी पांच, डेविड मिलर चार और राहुल तेवतिया तीन रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई के लिए दीपक चहर, महीश तीक्षणा, रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट लिए, जबकि तुषार देशपांडे को एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 10.3 ओवर में 87 रन जोड़े, लेकिन दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद शिवम दुबे और अंजिक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज सस्ते में पवैलियन लौट गए। टीम के लिए गायकवाड़ ने 60 रन, कॉनवे ने 40 रन, रवीन्द्र जडेजा ने 22 रन, अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू ने 17-17 रन बनाए। गुजरात के लिए मो. शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि दर्शन नलकांडे, राशिद खान और नूर अहमद ने एक-एक विकेट लिए।

Share:

Next Post

Rs 2000 के नोट बदलने के लिए किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं: पीएनबी

Wed May 24 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। स्टेट बैंक (State Bank) के बाद पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) (Punjab National Bank – PNB) ने भी 2000 हजार रुपये के नोट बदलने (exchange 2000 thousand rupees note) के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बैंक ने मंगलवार को जारी निर्देश में कहा है कि नोट को बदलने या जमा करने […]