खेल

आईपीएलः बैंगलोर की आसान जीत, राजस्थान को 7 विकेट से हराया

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) के 14वें सीजन के 43वें मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) की टीमें आमने सामने थी। आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल के शानदार नाबाद 50 रन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने (Royal Challengers Bangalore) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हराकर एकतरफा जीत हासिल की।

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने बदलाव के साथ उतरने का फैसला लिया। इविन लुईस के अर्धशतक के दम पर राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में बैंगलोर के सामने 9 विकेट पर 149 रन बनाए। एविन लुइस ने 58 और यशस्वी जायसवाल ने 31 रन बनाकर राजस्थान को 8.2 ओवर में77 रन की जबरदस्त शुरुआत दी लेकिन इसके बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज अहमद के आक्रमण पर उतरने के साथ ही राजस्थान के बढ़ते कदमों पर ब्रेक लग गया।


लुइस का विकेट 100 रन के स्कोर पर गिरा लेकिन इसके बाद के बल्लेबाज रन गति को तेज नहीं कर पाए। लुइस ने 37 गेंदों पर 58 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। जायसवाल ने 22 गेंदों पर 31 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान संजू सैमसन 15 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 19 रन बनाकर चौथे बल्लेबाज के रूप में टीम के 113 रन के स्कोर पर आउट हुए। इससे पहले महिपाल लोमरोर भी इसी स्कोर पर आउट हुए। लोमरोर को चहल ने आउट किया जबकि सैमसन का शिकार शाहबाज अहमद ने किया। शाहबाज ने अपने इस ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल तेवतिया को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। लियाम लिविंगस्टोन छह रन बनाकर चहल की गेंद पर 17 वें ओवर में आउट हुए। क्रिस मौरिस ने 11 गेंदों में दो चौकों के सहारे 14 रन बनाये। बेंगलुरु की तरफ से हर्षल पटेल ने 34 रन पर तीन विकेट लिए जबकि चहल और शाहबाज ने दो-दो विकेट हासिल किये।

जवाब में ग्लेन मैक्सवेल की शानदार पारी के दम पर बैंगलोर ने 17.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने तेज शुरुआत की। टीम को पहला झटका पडिक्कल के रूप में मुस्ताफिजुर रहमान ने दिया। 22 रन बनाकर वो अंदर आती गेंद पर बोल्ड हुए। इसके ठीक बार एक रन चुराने की कोशिश में विराट कोहली को रन आउट होकर वापस लौटना पड़ा। रियान पराग ने 25 रन पर उनको वापस जाने पर मजबूर किया।

Share:

Next Post

बैंकों ने credit guarantee scheme के तहत 7,500 करोड़ रुपये का किया वितरण

Thu Sep 30 , 2021
-सूक्ष्म वित्त संस्थानों को ऋण गारंटी योजना के तहत 7,500 करोड़ रुपये नई दिल्ली। बैंकों ने सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) (Banks have set up Micro Finance Institutions (MFIs)) के लिए ऋण गारंटी योजना (credit guarantee scheme) के तहत सबसे छोटे कर्जदारों को 7,500 करोड़ रुपये का वितरण किया गया है। बैंकों ने एमएफआई को लाभ […]