विदेश

Iran : सैन्य संयंत्र में जोरदार विस्फोट, रक्षा मंत्रालय बोला- नाकाम ड्रोन हमला था

तेहरान (Tehran)। ईरान (Iran) के केंद्रीय शहर इस्फहान (central city Isfahan) में एक सैन्य संयंत्र में एक जोरदार विस्फोट (A massive explosion at a military plant) सुना गया, लेकिन सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ है। ईरानी राज्य प्रसारक आईआरआईबी ने रविवार तड़के अपनी वेबसाइट पर ये जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ये एक नाकाम ड्रोन हमला (foiled drone attack) था।


इससे पहले आईआरआईबी ने अधिक विवरण दिए बिना बताया कि विस्फोट रक्षा मंत्रालय के गोला-बारूद निर्माण केंद्रों में से एक में हुआ और सरकार के राजनीतिक और सुरक्षा उप प्रमुख की घोषणा के अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ।

Share:

Next Post

देश आज बनेगा सबसे बड़े ड्रोन शो का गवाह, दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे 3500 ड्रोन

Sun Jan 29 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह (Beating the Retreat Ceremony) में रविवार को भारत का सबसे बड़ा ड्रोन शो (India’s biggest drone show) दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा। वहीं भारतीय शास्त्रीय रागों (Indian classical ragas) पर आधारित धुनें समारोह का आकर्षण होंगी। राष्ट्रपति और सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर द्रौपदी मुर्मु […]