मनोरंजन

क्या प्रेग्नेंट हैं अथिया शेट्टी ? केएल राहुल को मिल रही बधाई

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार रहे सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के प्रेग्नेंट (Pregnant) होने की चर्चा की है. वह जल्द ही मां बनने वाली हैं. सुनील शेट्टी ने खुद इसकी पुष्टि की है. उन्होंने डांसिंग रियलिटी शो ‘डांस दिवाने’ में नाना बनने के बात कही है. वह बहुत जल्द ग्रैंड पेरेंट बनने वाले हैं. नाना बनने को लेकर बहुत ही एक्साइटेड भी दिखे. साथ ही उन्होंने बताया कि वह नाना बनेंगे तो किस तरह से अपने नाती से प्यार करेंगे और कुछ बच्चों से जुड़ी हरकतें करके के भी दिखाते हैं. सुनील के इस खुलासे का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.



दरअसल, यह वीडियो ‘डांस दीवाने’ का है, जिसमें होस्ट भारती सिंह, जज सुनील शेट्टी से कहती हैं, “सुनील सर, आपकी बेटी के बच्चे होंगे और आप नाना बन जाओगे.” भारती के इस सवाल के जवाब में सुनील अपने स्टाइल में कहते हैं, “हां, अगले सीजन में, मैं जब यहां आऊंगा तो नाना की तरह स्टेज पर चलूंगा.”

भारती सिंह फिर मजाकिया अंदाज में कहती हैं,”फिर आपको झुक कर चलना पड़ेगा और एक दो दांत भी गिराने पड़ेंगे.” भारती फिर सुनील की नाना के अवतार वाली फनी मिमिक्री करती है. सुनील भी कुछ उसी तरीके करते हैं. ‘डांस दीवाने’ का यह एपिसोड बीती रात को कलर्स पर आया था.

अथिया शेट्टी-केएल राहुल को मिल रही बधाई
अथिया शेट्टी और उनके क्रिकेटर पति केएल राहुल की तरफ से अभी इस तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सुनील शेट्टी की इस बात ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. फैंस इस प्रोमो वीडियो पर कमेंट कर सुनील, राहुल और अथिया को बधाई दे रहे हैं. साथ ही ये डिलीवरी डेट भी पूछ रहे हैं.

अथिया शेट्टी-केएल राहुल की जनवरी 2023 में हुई शादी
हालांकि सुनील शेट्टी की बात से लगता है कि वह डांस दीवाने के अगले सीजन के आने तक नाना बन जाएंगे. बता दें अथिया और केएल राहुल ने जनवरी 2023 में शादी की थी. इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और फैमिली के लोग ही शामिल हुए थे. यह शादी सुनील के खंडाला वाले फॉर्म हाउस पर हुई थी.

Share:

Next Post

ED-CBI स्वतंत्र है, हम नहीं बताते कि क्या करना है; PM मोदी का विपक्ष को जवाब

Mon Apr 1 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने साफ किया है कि केंद्रीय एजेंसियां(central agencies) स्वतंत्र (Independent)होकर काम करती हैं। उन्होंने कहा कि किसी की भी तरफ से उन्हें निर्देश (Instruction)नहीं दिए जाते हैं। खास बात है कि आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी दल सरकार पर प्रवर्तन […]