खेल

आईएसएल में नए टीम के रूप में हिस्सा लेगी ईस्ट बंगाल, नीता अंबानी ने किया स्वागत

मुंबई। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें संस्करण में ईस्ट बंगाल की टीम खेलती नजर आएगी। रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने रविवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के विस्तार की घोषणा करते हुए लीग में ईस्ट बंगाल का स्वागत किया है।

नीता अंबानी ने एक बयान में कहा, “ईस्ट बंगाल फुटबाल क्लब का आईएसएल में स्वागत करना हमारे लिए गर्व की बात है। ईस्ट बंगाल और मोहन बागान जैसे महान फुटबाल क्लबों की विरासत का लीग में आना भारतीय फुटबाल में अपार संभावनाओं को खोलते हैं, खासकर राज्य में प्रतिभा को निखारने के लिए।”

उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल ने भारत में इस शानदार खेल को बढ़ावा देने में काफी योगदान दिया है। आईएसएल को राज्य में आगे बढ़ते देखना और पूरे भारत में इसे आगे आते देखना, हमारे इस देश में प्रतिस्पर्धी फुटबाल को बढ़ावा देने के मकसद की दिशा में बढ़ाए गए कदम हैं।”

बता दें कि इस बार आईएसएल का सातवां संस्करण तीन मैदानों- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम फातोर्दा, जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम, बामबोलिम और तिलक मैदान स्टेडियम वास्को में खेले जाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सेंसेक्स की 10 में से आठ कंपनियों के एमकैप में 1,57,277.53 करोड़ रुपये की गिरावट

Sun Sep 27 , 2020
मुम्बई। बीते हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध शीर्ष दस में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में 1,57,277.53 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे ज्‍यादास नुकसान में मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड रही। रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन बीते हफ्ते 70,189.95 करोड़ रुपये घटकर 14,88,797.82 करोड़ रुपये […]