बड़ी खबर

‘जो नकली शराब पीएगा, वह तो मरेगा ही’ यह स्पष्ट है – नीतीश कुमार


पटना । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए (Talking to Reporters      in Patna) कहा कि जो नकली शराब पीएगा, वह तो मरेगा ही (‘One who Drinks Spurious Liquor will Die’), यह स्पष्ट है (It is  Clear) । लोगों को खुद ही सचेत रहना होगा। बिहार के सारण जिले में शराबबंदी के बावजूद कथित रूप से शराब पीने से 39 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि जो पीएगा, वह तो मरेगा ही, यह स्पष्ट है।


उन्होंने यहां तक कहा कि सभी लोगों के कहने पर ही शराबबंदी लागू की गई थी। उन्होंने इसके लिए जन जागरूकता चलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में शराबबंदी नहीं है, वहां भी जहरीली शराब पीने से मौत होती रहती है। नीतीश कुमार ने कहा कि जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी लोग नकली शराब पीकर मर जाते थे। लोगों को सचेत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी है, तो कुछ न कुछ नकली बिकेगा, इसे पीकर लोगों की मौत हो गई। नीतीश कुमार ने कहा कि शराब बुरी आदत है, इसे नहीं पीना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को साफ तौर पर कहा है कि गरीबों को न पकड़ें, जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें। शराबबंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वाले तो हर जगह होंगे। कानून तो बना ही है, फिर भी गड़बड़ करने वाले लोग करते ही हैं।
उल्लेखनीय है कि सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है।

Share:

Next Post

इंदौर खण्डवा मार्ग पर दो बसों की आमने सामने हुई टक्कर, 15 से अधिक लोग घायल

Thu Dec 15 , 2022
खंडवा। मध्यप्रदेश (Madhya Padesh) के इंदौर (Indore) इच्छापुर हाईवे (ichchapur highway) पर सुबह (Morning) दो बसों (Two Bus) की आमने-सामने टक्कर (Accident) हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं, 30 से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि दोनों ही बसों के अगले हिस्से चकनाचूर […]