बड़ी खबर

एक हाथ में जैकेट…सर पर ब्लैक हैट, टाइगर रिजर्व जाने से पहले कुछ इस अंदाज में दिखे PM मोदी

नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानि रविवार को कर्नाटक (Karnataka) के बांदीपुर (Bandipur) और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (Mudumalai Tiger Reserve) का दौरा करने वाले हैं. वह कर्नाटक के लिए रवाना हो चुके हैं. इस बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह एक हाथ में अपनी एडवेंचर गॉलेट स्लीवलेस जैकेट लिए ब्लैक हैट, खाकी पैंट, प्रिंटेड टी-शर्ट और काले रंग के जूते पहने हुए नजर आए. इसी अंदाज में आज पीएम मोदी सफारी यात्रा का आनंद उठाएंगे.

प्रधानमंत्री रविवार को मैसूरु में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने के अवसर पर एक मेगा कार्यक्रम में नवीनतम बाघ जनगणना के आंकड़े जारी करेंगे. वह ‘अमृत काल’ के दौरान बाघ संरक्षण के लिए सरकार का विजन भी जारी करेंगे और इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (IBCA) भी लॉन्च करेंगे.


टाइगर रिजर्व का दौरा
पीएम मोदी सबसे पहले चामराजनगर जिले के बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे और संरक्षण गतिविधियों में शामिल फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ और स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करेंगे. वह तमिलनाडु की सीमा से लगे चामराजनगर जिले के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे और हाथी शिविर के महावतों और ‘कावड़ियों’ से बातचीत करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीलगिरी जिले में मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (MTR) का दौरा भी करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान वह बोमन और बेली से मुलाकात करेंगे. यह वहीं कपल है, जिनकी कहानी फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ में दिखाई गई है. पीएम के दौरे को लेकर नीलगिरी जिले में और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. एमटीआर अधिकारियों ने 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक क्षेत्र के अंदर होटल, हाथी सफारी और टूरिस्ट वाहनों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया था.

Share:

Next Post

लालू यादव के बेटे तेज प्रताप को आधी रात यूपी के होटल से निकाला, जानिए क्या है मामला

Sun Apr 9 , 2023
लखनऊ। बिहार के पर्यावरण मंत्री  (environment minister of bihar) और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Lalu Prasad Yadav’s elder son Tej Pratap Yadav) को वाराणसी में आधी रात को होटल खाली करना पड़ा। इस घटना पर पुलिस अधिकारियों (POlice Officers) ने कहा कि बिहार के कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव को […]