बड़ी खबर

पीएमएवाई-जी के लाभार्थियों के लिए 272.55 करोड़ रुपये जारी किए जम्मू-कश्मीर सरकार ने


जम्मू । जम्मू-कश्मीर सरकार (Jammu-Kashmir Government) ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों के लिए (For PMAY-G Beneficiaries) 272.55 करोड़ रुपये (Rs. 272.55 Crore) जारी किए (Released) । जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के जरिए यह राशि जारी की । एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।


इस राशि में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी 245.30 करोड़ रुपये का केंद्रीय हिस्सा भी शामिल है। विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में कमजोर परिवारों को आवास सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से योजना का प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जमीनी स्तर पर हस्तक्षेपों की एक श्रृंखला शुरू की है।

बयान के अनुसार, विभाग ने पिछले 10 दिनों में पीएमएवाई-जी लाभार्थियों के बीच 200 करोड़ रुपये का वितरण किया है, जिससे 3,450 लाभार्थियों को पहली किस्त, 24388 लाभार्थियों को दूसरी किस्त और 9,860 लाभार्थियों को तीसरी किस्त का भुगतान करने की सुविधा मिली है।

Share:

Next Post

भूस्खलन के कारण लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग

Sun Mar 3 , 2024
श्रीनगर । श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (Srinagar-Jammu National Highway) भूस्खलन के कारण (Due to Landslides)लगातार दूसरे दिन (For the Second Consecutive Day) बंद रहा (Remained Closed) । यातायात विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रामबन जिले में लगातार बारिश के कारण कई भूस्खलन हुए हैं। अधिकारियों ने कहा, जम्मू-कश्मीर की लाइफलाइन श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात […]