बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

सीहोर में आज जन आशीर्वाद यात्रा, CM शिवराज समेत केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होगी शामिल; जानें पूरी डिटेल

सीहोर: चुनावी साल में जनता से आशीर्वाद मांगने के लिए बीजेपी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद का प्रवेश आज सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में होगा. यात्रा में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल रहेंगे. यात्रा जिले की चारों ही विधानसभा सीहोर, आष्टा, इछावर और बुधनी को कवर करते हुए राजधानी भोपाल पहुंचेगी.

बता दे कि नीमच से 4 सितंबर को शुरु हुई जन आशीर्वाद यात्रा का सीहोर जिले में प्रवेश हो रहा है. आज शाम 6 बजे अरनिया जोड़ से यह यात्रा सीहोर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी. रात्रि विश्राम मैना गांव में होगा, जबकि कल 16 सितंबर को सुबह 10 बजे से यात्रा की शुरुआत होगी, जो सुबह 11 बजे आष्टा शहर में आएगी, जहां रोड शो आयोजित होगा.


यह है कार्यक्रम का शेड्यूल
11.30 बजे आष्टा के अलीपुर में रथ सभा, 12.30 बजे किलोरामा में रथ सभा, दोपहर 1 बजे बेदाखेड़ी में रथ सभा, 1.30 बजे कोठरी में मंच सभा, 2.30 बजे अमलाहा में मंच सभा होगी, जबकि यात्रा यहां से 4.30 बजे सीहोर जिला मुख्यालय पहुंचेगी जहां रोड शो आयोजित होगा. जन आशीर्वाद यात्रा यहां से बिलकिसगंज के लिए रवाना होगी. शाम 6 बजे बरखेड़ी में रथ सभा होगी, शाम 7 बजे बिलकिसगंज में मंच सभा का आयोजन होगा. यहां से जन आशीर्वाद यात्रा सीएम शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा के लिए रवाना होगी, जहां भैरुंदा में रात्रि विश्राम होगा.

4 आमसभा, 3 रथ सभा
सीहोर जिले के आष्टा, सीहोर और इछाव विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान 4 जनसभा, जबकि 3 रथ सभा का आयोजन किया जाएगा. शेष स्थानों पर रोड-शो ही आयोजित होगा. सीहोर विधानसभा क्षेत्र के बड़ा बाजार में जनसभा का आयोजन किया गया है. इस आमसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान जनसभा को संबोधित करेंगे. रथ यात्रा आष्टा, सीहोर और इछावर की 12 गांवों को कवर करेगी. यात्रा बिलकिसगंज, बरखेड़ी, गुड़भेला, सोंडा, अमलाहा, भीलखेड़ी, कोठरी, बैदाखेड़ी, मैनाकिलेरामा, मुंदीखेड़ी, हकीमाबाद, चक्की जोड़, कुमड़ावदा जोड़ में जन आशीर्वाद मांगेंगी.

Share:

Next Post

19 सितंबर को पृथ्‍वी की कक्षा से सूरज की ओर रवाना किया जाएगा आदित्य-एल1

Fri Sep 15 , 2023
चेन्नई । देश की अंतरिक्ष-आधारित (Country’s Space-Based) सौर वेधशाला (Solar Observatory) आदित्य-एल1 (Aditya-L1) को 19 सितंबर को (On September 19) पृथ्‍वी की कक्षा से (From Earth’s Orbit) सूर्य की ओर (Towards the Sun) रवाना किया जाएगा (Will Leave) । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार, शुक्रवार तड़के 2.15 बजे आदित्‍य एल-1 की कक्षा का […]