बड़ी खबर

4 जनवरी इस साल का सबसे ठंडा दिन रहा दिल्ली में


नई दिल्ली । दिल्ली में (In Delhi) 4 जनवरी (January 4) इस साल (This Year) का सबसे ठंडा दिन रहा (Was the Coldest Day) । भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि आने वाले अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में बहुत घना कोहरा और शीत लहर जारी रहने की संभावना है। वहीं इस दौरान दिल्ली में पारा 3 डिग्री से भी नीचे पहुंचने की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और बिहार के अलग-अलग इलाकों में भी कड़ाके की ठंड रही।


मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर आर के जेनामणि ने बताया, ‘देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी है। बुधवार (4 जनवरी) इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के पास के इलाके में तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सफदरजंग और आयानगर में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।’ पिछले 24 घंटों में घने कोहरे की स्थिति दर्ज नहीं की गई है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से अगले 24 से 48 घंटों तक शहर में ठंड की स्थिति बनी रहेगी आईएमडी वैज्ञानिक डॉ आरके जेनामणि ने बताया कि अगले 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Share:

Next Post

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों पर रोक लगा दी सुप्रीम कोर्ट ने

Wed Jan 4 , 2023
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उत्तर प्रदेश में (In Uttar Pradesh) निकाय चुनावों पर (On Civic Elections) रोक लगा दी (Banned) । हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। दरअसल यूपी में निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर विवाद हो गया था। हाईकोर्ट ने […]