खेल

जसप्रीत बुमराह एशिया कप से बाहर, फिर भी टीम चिंतित नहीं! जानें क्या है वजह


नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) और कप्तान रोहित शर्मा की नजर अब टी20 एशिया कप पर है. टूर्नामेंट के मुकाबले 27 अगस्त से यूएई में शुरू रहे हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टूर्नामेंट में चोट के कारण नहीं खेल सकेंगे. उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है.

बुमराह टीम के नंबर-1 गेंदबाज है. ऐसे में यह भारतीय टीम के लिए झटके की तरह है. एशिया कप दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इससे पहले 2016 में भी इसका आयोजन किया गया था. तब एमएस धोनी की अगुआई में भारतीय टीम चैंपियन भी बनी थी.

2016 में टी20 एशिया कप में भारत की ओर से तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सबसे अधिक विकेट झटके थे. उन्होंने 7 मैच में 15 की औसत से 7 विकेट अपने नाम किए थे. 8 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था. इकोनॉमी 6 से कम की थी. यानी पंड्या का प्रदर्शन लाजवाब था.


जसप्रीत बुमराह 6 विकेट के साथ संयुक्त रूप से आशीष नेहरा के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. बुमराह ने 5 मैच में 16 की औसत से 6 विकेट लिए थे. 27 रन देकर 2 विकेट बेस्ट प्रदर्शन था. इकोनॉमी सिर्फ 5.22 की थी. तब टूर्नामेंट के मुकाबले बांग्लादेश में खेले गए थे.

2016 के टी20 एशिया कप में रवींद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर आर अश्विन भी खेले थे. अश्विन ने 4 मैच में 4 विकेट लिए. 26 रन देकर 2 विकेट बेस्ट प्रदर्शन था. इकोनॉमी 6 की थी. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 4 मैच में 3 विकेट लिए थे. 11 रन देकर 2 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था.

इस बार एशिया कप की टीम में 4 स्पिनर्स को जगह मिली है. इसके अश्विन और रवींद्र जडेजा के अलावा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और लेग स्पिनर रबि बिश्नोई हैं. चहल टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं बिश्नोई ने 9 टी20 इंटरनेशनल में 15 विकेट लिए हैं. 16 रन देकर 4 विकेट बेस्ट है.

Share:

Next Post

आज से नहीं चलेगी गोंदिया फ्लाइट

Tue Aug 9 , 2022
विमान को मेंटेनेंस पर भेजे जाने के कारण फ्लायबिग ने बंद की फ्लाइट, इंदौर के साथ ही भोपाल और औरंगाबाद की फ्लाइट भी 19 से 45 दिन तक बंद रहेगी इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर से गोंदिया (Indore to Gondia) के बीच सफर करने वाले यात्रियों (passengers) के लिए बुरी खबर है। फ्लायबिग कंपनी ने आज […]