बड़ी खबर

जौनपुर: गोदान एक्सप्रेस में आग लगने से मची अफरातफरी

मुंबई। मुंबई से छपरा (Mumbai to Chhapra) जा रही गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में जौनपुर जिले के पास आग लग गई। आग लगने के बाद जनरल बोगी से धुआं निकलते देख यात्री सहम गए और अफरा तफरी मच गई। इस दौरान कई यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद पड़े। बताया जा रहा है कि इस अफरा तफरी में राधेश्याम और उनका 6 साल का बेटा घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक ये घटना बुधवार दोपहर 12 बजे बसरठी और भन्नौर रेलवे स्टेशन के बीच भगवानपुर गांव के पास हुई। जनरल बोगी से धुआं निकलता देख लोग दहशत में आ गए। शुरूआती जांच के बाद पता चला है कि बायरिंग जान होने की वजह से ट्रेन में आग लगी। तकनीकी टीम ने करीब दो घंटे तक जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया।


काफी देर तक यात्री स्टेशन पर दहशत में रहे। ऊपर से गर्मी की वजह से लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। ट्रेन चलने के बाद भी यात्री खौफ में दिखे। कई बार ट्रेन की गति कम होती देख यात्री दहशत में आ गए। जानकारी के मुताबिक किसी ने एसओ बरसठी को मोबाइल फोन पर गोदान एक्सप्रेस की बोगी में आग लगने की सूचना दी। इसके बाद मडियाहूं स्टेशन पर ट्रेन को जांच के लिए रोक दिया गया और फिर रेलवे की तकनीकी टीम ने पूरी बोगी की जांच की। करीब दो घंटे तक पूरी तरह जांच होने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

Share:

Next Post

सलमान खान के पीछे क्यों पड़ा है लॉरेंस बिश्नोई, जानें क्या है पुराना मामला

Wed Jul 13 , 2022
नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) को मारने की साजिश रचने वाले गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि उसने सुपरस्टार को मारने के लिए 4 लाख रुपये की रायफल खरीदी थी। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई का साफ कहना है कि कोर्ट ने भले ही अपना फैसला सुना दिया हो लेकिन […]