इंदौर न्यूज़ (Indore News)

झांकीबाज नेता नहीं होंगे कांग्रेस की कार्यकारिणी में

  • शहर कांग्रेस अध्यक्ष चड्ढा ने किया दावा-काम करने वालों को ही मिलेगी जगह
इंदौर (Indore)। जल्द ही घोषित होने वाली शहर कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को लेकर शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा ने दावा किया है कि इसमें झांकीबाज नेताओं को शामिल नहीं किया जाएगा। वहीं घरों और वाहनों पर नेमप्लेट लगाने और लेटरहेड छपवाकर दुरुपयोग करने वाले नेताओं को भी कार्यकारिणी से दूर रखा जाएगा। कोशिश की जा रही है कि सभी गुटों को संतुष्ट किया जा सके।
इसके पहले कांग्रेस की कार्यकारिणी लंबी-चौड़ी बनती रही है। प्रमोद टंडन से लेकर विनय बाकलीवाल ने भी अपनी लंबी-चौड़ी कार्यकारिणी बना रखी थी, लेकिन पार्टी के कार्यक्रमों के दौरान बहुत ही कम पदाधिकारी आते थे और जो आते थे, वे खुद अकेले आकर खड़े हो जाते थे। इसके बाद कार्यकारिणी भंग कर दी गई और उसके बाद मात्र प्रवक्ता और कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की गई थी। इसके साथ ही एक स्थायी मंत्री की नियुक्ति भी गांधी भवन में पार्टी के संविधान के अनुसार की गई है। अब अध्यक्ष पद पर सुरजीतसिंह चड्ढा की नियुक्ति के बाद नई कार्यकारिणी बनाने की कवायद चल रही है।
चड्ढा का कहना है कि पूरी कार्यकारिणी ही नई बनाई जाएगी। संभवत: वर्तमान प्रवक्ता और कोषाध्यक्ष की रवानगी भी की जाएगी। एक अनौपचारिक बातचीत में चड्ढा ने कहा कि चूंकि दो बड़े चुनाव सामने हैं, इसलिए कार्यकारिणी में उन्हीं को मौका मिलेगा, जो काम करने वाले हैं। इस बार पद लेकर घर में बैठने वाले नेताओं को पदाधिकारी नहीं बनाया जाएगा। कई नेता तो केवल झांकीबाजी के नाम पर पद लेकर बैठ जाते हैं। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलना है और नेता जो नाम दे रहे हैं, उन्हें भी शहर कांगे्रस कार्यकारिणी में शामिल किया जाएगा। फिलहाल संख्या कम रखी जाएगी, क्योंकि ज्यादा संख्या होने के कारण चुनाव के समय पदाधिकारी इधर-उधर हो जाते हैं और मुख्य संगठन में पदाधिकारी नहीं बचते। चड्ढा ने दावा किया है कि वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद इसी माह कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी।
Share:

Next Post

अशरफ नगर में मद्दे के साथ खजराना गणेश मंदिर की भी जमीन

Fri Aug 11 , 2023
निगम का कहना – हमने तो सिर्फ पांच खसरे भिजवाए थे, प्रशासन की सफाई – दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद ही विकास की अनुमति पर होगा निर्णय इंदौर (Indore)। चर्चित और जेल में बंद भूमाफिया दीपक मद्दे की विवादित हीना पैलेस को लेकर अग्निबाण ने कल जो खुलासा किया उसके बाद जहां निगमायुक्त ने कॉलोनी […]