बड़ी खबर

ईडी के समन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने


रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) ने ईडी के समन के खिलाफ (Against ED Summons) आज हाईकोर्ट में (In the High Court) याचिका दायर की (Filed A Petition) ।


ईडी ने सोरेन को लगातार चौथी बार समन भेजते हुए शनिवार को रांची एयरपोर्ट रोड स्थित एजेंसी के जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था। एजेंसी उनसे जमीन घोटाले और उनकी संपत्ति के बारे में पूछताछ करना चाहती है। इसके खिलाफ सोरेन के हाईकोर्ट जाने से यह साफ हो गया है कि वे आज भी ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे।
सोरेन ने अपनी याचिका में ईडी की शक्तियों को चुनौती देते हुए उसकी ओर से की जा रही कार्रवाई पर रोक लगाने का आग्रह किया है। इसके पहले उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले को लेकर क्रिमिनल रिट पिटीशन दायर किया था, लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली।

बीते 18 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की पीठ ने सोरेन की याचिका में उठाए गए बिंदुओं पर सुनवाई से इनकार करते हुए उन्हें पहले हाईकोर्ट जाने की सलाह दी थी। इसके बाद आज सोरेन की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। उन्होंने याचिका में पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) 2002 की धारा 50 और 63 की वैधता पर सवाल उठाया है। इसमें कहा गया है कि जांच एजेंसी को धारा 50 के अंतर्गत बयान दर्ज कराने या पूछताछ के दौरान ही किसी को गिरफ्तार कर लेने का अधिकार है। इसलिए समन जारी करने के बाद गिरफ्तारी का डर बना रहता है।

Share:

Next Post

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बंद कपड़ा मिलो की झांकियां को दी ₹3.0 लाख की आर्थिक मदद

Sat Sep 23 , 2023
इंदौर (Indore)। प्राधिकरण द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार बंद कपड़ा मिलों के सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति यो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि इसी क्रम में इस वर्ष भी 5 कपड़ा मिलों कल्याण मिल राजकुमार मिल, हुकम चंद मिल, स्वदेशी मिल एवं मालवा मिल को पूर्व निर्धारित राशि रुपए 2 […]