टेक्‍नोलॉजी

jio का धमाका ऑफर, जियोफोन नेक्स्ट पर मिल रहा 2000 रुपए का डिस्काउंट

इंदौर। अगर आपके घर पर कोई भी पुराना 4जी फोन रखा है तो आप आसानी से जियोफोन नेक्स्ट पर दो हजार रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। रिलायंस रिटेल ने सीमित समय के लिए जियोफोन नेक्स्ट ‘एक्सचेंज टू अपग्रेड’ ऑफर लॉन्च किया है। जियोफोन नेक्स्ट फोन की कीमत 6499 रुपये है जोकि डिस्काउंट के बाद 4499 रुपये हो जाएगी। रिलायंस जियो और गूगल ने साथ में रिसर्च कर किफायती स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट बनाया है।

कंपनी के ऑफर के तहत किसी भी कंपनी का 4जी फीचर फोन या पुराना स्मार्टफोन ‘जियोफोन’ देकर ग्राहक दो हजार रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए आपको अपने नजदीक के जियोमार्ट और रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर जाकर 4जी फोन देना है। इसके बाद आपको 6599 रुपये का जियोफोन नेक्स्ट सिर्फ 4499 रुपये में उपलब्ध हो जाएगा।

इस स्मार्टफोन में कई बेहतरीन फीचर्स हैं। इसके कैमरा में ही ट्रांसलेशन फीचर है। ट्रांसलेशन फीचर के जरिए किसी भी भाषा के टेक्स्ट का फोटो खींचकर उसका ट्रांसलेशन अपनी भाषा (language) में कर सकते हैं और उसे सुन भी सकते हैं। जियोफोन नेक्स्ट में हाथ से टाइपिंग का झंझट नहीं है। आप लाइव ट्रांसक्राईब एप का उपयोग कर आप आसानी से अपनी भाषा में टाइप कर सकते हैं। आप इसमें ओटीजी सपोर्ट वाली पेनड्राइव भी लगाकर उपयोग कर सकते हैं।


जियोफोन नेक्स्ट-स्पेसिफिकेशंस
इस मोबाइल की स्क्रीन- 5.45 इंच एचडी के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास, जियो और गूगल के प्रीलोडेड एप्स, प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम, डुअल सिम, ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट, एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, बैटरी 3500 एमएएच, प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्यूएम 215, 2जीबी रैम, 32 जीबी बिल्ट इन मेमोरी, मेमोरी 512 जीबी तक बढ़ाने की सुविधा, ब्लूटूथ, वाइफाई, हॉट स्पॉट, ओटीजी सपोर्ट, जी सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर की सुविधा उपलब्ध है।

Share:

Next Post

सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, वरिष्ठ नागरिकों के लिए की रियायत की मांग

Mon May 23 , 2022
नई दिल्ली । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) सांसद बिनॉय विश्वम (MP Binoy Vishwam) ने केंद्रीय रेल मंत्री (Union Railway Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashvini Vaishnav) को पत्र लिखकर (Wrote a Letter) रेलवे में (In Railway) वरिष्ठ नागरिकों के लिए (For Senior Citizens) रियायत (Concession) बहाल करने की मांग की (Demanding) । सीपीआई नेता बिनॉय विश्वम ने […]