टेक्‍नोलॉजी

JIO ने लॉन्च किये 5 नए प्रीपेड प्लान, जानिए इनके पैकेज

नई दिल्ली। JIO कंपनी ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के बेसिक प्लान के साथ अपने 5 नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किये है। इन प्लान्स का लाभ ग्राहक 1 सितम्बर 2021 यानी आज से उठा पाएंगे। फ़िलहाल जिओ यूज़र्स (JIO users) को उनके डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पुराने प्लान के समाप्त होने तक उसके पुरे बेनिफिट्स मिलेंगे। इन प्लान्स के तहत जिओ यूज़र्स को 499 रुपये वाले प्लान में रोज 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (Unlimited Voice call), रोज 100SMS और 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) सब्सक्रिप्शन मिलेगा। ग्राहकों को इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। वही दूसरे प्लान की कीमत है 2599 रूपए जिसमे ग्राहको को रोजज़ाना 2GB डेटा यानी टोटल 740GB डेटा 365 दिन की वैलिडिटी के दौरान मिलेगा। बाकी के बेनिफिट्स सेम रहेंगे। इसी तरह जियो के नए 666 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS मिलेंगे. इस प्लान में ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसी के साथ 888 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, रोज 100SMS और एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 84 रहेगी।


इन प्लान्स के साथ कंपनी ने 549 रुपये का डेटा ऐड ऑन प्लान भी पेश किया है। इसमें ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडिटी, रोज 1.5GB डेटा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) मोबाइल का फ्री एक्सेस 1 साल के लिए मिलेगा। साथ ही इनमें स्टीरियो ऑडियो क्वालिटी और 720p वीडियो क्वालिटी मिलती है। इस ओटीटी (OTT) सर्विस के जरिए यूजर्स इंग्लिश लैंग्वेज में कई इंटरनेशनल कंटेंट जैसे डिज़्नी+ ओरिजिनल, डिज़्नी के टीवी शो, मार्वल, स्टार वार्स, नेशनल ज्योग्राफिक, एचबीओ, एफएक्स (Disney+ originals, Disney के टीवी शो, Marvel, Star Wars, National Geographic, HBO, FX ) और शोटाइम (Showtime) देख पाएंगे।

Share:

Next Post

GDP के बाद देश के बुनियादी क्षेत्र के आठ उद्योगों का उत्पादन जुलाई महीने में 9.4 फीसदी बढ़ा

Wed Sep 1 , 2021
नई दिल्ली। सरकार के लिए अच्छी खबर है कि जीडीपी (GDP) के बाद देश के बुनियादी क्षेत्र के आठ उद्योगों का उत्पादन जुलाई महीने में 9.4 फीसदी बढ़ा है। एक साल पहले इसी महीने में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 7.6 फीसदी घटा था। बता दें कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी […]