टेक्‍नोलॉजी

Jio की नई पेशकश, अब Jio दे रही 5GB डाटा फ्री! बस करना होगा ये छोटा-सा काम

नई दिल्ली। आज की इस कॉम्पिटिटिव दुनिया (Competitive World) में हर किसी को कम दाम में ज्यादा फायदा चाहिए होता है। ऐसे ही एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही टेलिकॉम कंपनियां (Telecome Company) एक से बढ़कर एक प्लान्स लॉन्च कर रही हैं। कोई कंपनी जायदा डाटा दे रही है तो कोई कंपनी ओटीटी सर्विस (OTT Services) दे रही है। बात करे रिलायंस जियो (Relience Jio) की तो जब से इस कंपनी ने मार्केट में कदम रखा है तब से लेकर अब तक कंपनी लगातार ही यूजर्स को अपने साथ जोड़ रही है और देश की नंबर वन कंपनी भी बन गई है। कंपनी ने सिर्फ रेग्यूलर प्लान्स (Regular Plans) ही नहीं बल्कि इमरजेंसी प्लान भी पेश किया था। अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो चलिए हम बता देते हैं।

यह एक ऐसा प्लान है जिसके तहत आप डाटा रिचार्ज करा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा। यह प्लान तब ज्यादा काम आएगा जब आप किसी ऐसी जगह पर हों जहां पर रिचार्ज (Recharge) कराना बेहद जरूरी हो और कोई सुविधा उपलबध ना हो। जियो आपको इस स्थिति में डाटा उपलब्ध कराएगा। आपको डाटा लोन (Data Loan) लेते समय तो पैसे नहीं देने होंगे लेकिन बाद में भुगतान जरूर करना होगा।


जियो यूजर्स कंपनी (JIO Users Company) की आधिकारिक ऐप के जरिए इमरजेंसी डाटा लोन (Emergency Data Loan) प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं और 1GB डाटा फ्री ले सकते हैं। इसके लिए आपको किसी तरह का कोई पेमेंट नहीं करना होगा। बता दें कि आप 1GB डाटा वाले 5 प्लान्स तक रिचार्ज कर सकते हैं। इस फीचर के तहत आप अपनी जरूरत के हिसाब से रिचार्ज कर पाएंगे और पेमेंट बाद में करनी होगी।

अगर आप 1GB डाटा लेते हैं तो आपको बाद में 11 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अगर आपको इस प्लान में आपको 5GB डाटा की जरूरत है कि तो आप एक साथ 1GB वाले 5 प्लान ले सकते हैं। इसके लिए आपको बाद में 55 रुपये का भुगतान करना होगा।जानकारी के लिए बता दे कि आप इस पैसे का भुगतान कभी-भी कर सकते हैं। कंपनी ने इस भुगताने के लिए कोई भी समय सीमा नहीं रखी है।

यह होगी इमरजेंसी डाटा लोन लेने की प्रक्रिया
इसके लिए आपको जियो की ऐप (MY JIO) पर जाना होगा। फिर आपको स्क्रीन के बाईं ओर, सबसे ऊपर मेनू (Menu) का ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप करें। फिर मोबाइल सर्विसेज (Mobile Services) के तहत इमरजेंसी डाटा लोन (Emergency Data Loan) को सेलेक्ट करें। इसके बाद प्रोसीड (Proceed) पर क्लिक करें। फिर गेट इमरजेंसी लोन (Get Emergency Loan) पर टैप करें। आपका प्लान एक्टिवेट हो जाएगा। आप अधिकतम 5 प्लान्स का फायदा यानी कि 5GB एक साथ ले सकते हैं। इसकी वैधता आपके रेग्यूलर प्लान के बराबर होगी।

Share:

Next Post

लखीमपुर हिंसा: SC ने UP Police की जांच पर उठाए सवाल, राज्य सरकार को दिया ये सुझाव

Mon Nov 8 , 2021
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पिछले महीने हुई हिंसा के मामले (Lakhimpur Kheri Violence Case) की सुनवाई की. इस दौरान यूपी पुलिस (UP Police) ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की. इसके बाद कोर्ट ने जांच पर नाराजगी जाहिर की और सीजेआई एनवी रमना ने कहा कि […]