बड़ी खबर

J&K: पीर पंजाल में 4 आतंकियों की मौजूदगी की सूचना, सुरक्षाबलों ने की सर्चिंग

श्रीनगर (Srinagar)। राजोरी जिले (Rajouri district) के पीरपंजाल के जंगलों (forests of pirpanjal) में चार आतंकियों (four terrorists) के एक ग्रुप के सक्रिय होने की सूचना पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान (search operation) शुरू किया गया है। इसमें पैरा कमांडो, सेना, एसओजी और सीआरपीएफ के जवान (CRPF personnel) संयुक्त रूप से चप्पे-चप्पे को खंगाल रहे हैं।

अभियान में ड्रोन, डॉग स्क्वायड और हेलिकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। सूत्रों के अनुसार इनपुट मिले हैं कि जिले के थन्नामंडी, डीकेजी, पंगाई दरहाल, परगाल और कंडी बुद्धल के पीर पंजाल के जंगली इलाकों में चार आतंकियों का एक दल सक्रिय है।


इनके प्राकृतिक गुफाओं में छिपे होने की जानकारी है। संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान सेना और सुरक्षाबलों को नुकसान न उठाना पड़े इस कारण बड़ी सतर्कता बरती जा रही है।

राजोरी के थन्नामंडी की डेरा की गली यानि डीकेजी के जंगलों में मंगलवार देर शाम से ही बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। जिसे बुधवार को आसपास सहित कंडी बुद्धल और दरहाल के जंगली इलाकों तक बढ़ा दिया गया है।

गौरतलब रहे कि पीर पंजाल के उक्त जंगली इलाकों से होकर मुगल रोड से गुजरते हुए आतंकी कश्मीर घाटी के शोपियां तक आराम से पहुंच सकते हैं। इसलिए सुरक्षाबलों द्वारा मुगल रोड सहित आसपास के पैदल रास्तों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Share:

Next Post

ढहते पहाड़, डूबते शहर, दरकते रास्ते.., उत्तराखंड में बेलगाम निर्माण हिमालय के लिए खतरा!

Thu May 18 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। उत्तराखंड (Uttarakhand) में ढहते पहाड़, डूबते शहर, दरकते रास्ते और सूखती नदियां इशारा कर रही हैं कि हिमालय (Himalayas) के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। विशेषज्ञों का दावा है कि उत्तराखंड में हो रहा बेरोकटोक निर्माण (Unbridled construction) और दिन-ब-दिन बढ़ता पर्यटकों का दबाव (increasing tourist pressure) हिमालय के नाजुक पारिस्थितिकी […]