बड़ी खबर

जेपी नड्डा ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए


शिमला । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शिमला में (In Shimla) हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए (For Himachal Pradesh Elections) भाजपा का संकल्प पत्र (BJP’s Resolution Letter) जारी किया (Released) । इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य नेता मौजूद रहे।


हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने 11 संकल्‍प लिए हैं यानी सरकार बनने के बाद इन 11 मुद्दों पर बीजेपी सरकार काम करेगी। जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल में सरकार बनने के बाद बीजेपी यूनिफार्म सिविल कोड लाएगी। हिमाचल में सरकार बनने पर अन्‍नदाता सम्‍मान निधि के तहत किसानों को तीन हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे। ये राशि पीएम किसान सम्मान निधि से अलग होगी। इस मौके पर नड्‌डा ने कहा कि बागवानी को मजबूती देंगे, सरकारी कर्मचारियों को न्याय दिलाएंगे और धार्मिक पर्यटन को आगे बढ़ाएंगे । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता लाएगी। इसके लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई जाएगी और उनकी रिपोर्ट के आधार पर राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू किया जाएगा ।

इसके साथ ही बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि प्रदेश में दूसरी बार बीजेपी सरकार बनने पर आठ लाख से ज्‍यादा रोजगार युवाओं को मुहैया करवाया जाएगा। इसके साथ ही सभी गाँवों को पक्‍की सड़कों के साथ जोड़ा जायेगा वहीं प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 12000 करोड़ खर्च किए जाएंगे और इसका आधारभूत ढांचा सुदृढ़ किया जाएगा। बीजेपी सरकार बनने पर प्रदेश में पांच नए मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। इसके साथ ही मोबाइल क्लिनिक के फेरों में भी वृद्धि भी की जाएगी। वहीं प्रदेश सरकार ‘हिम स्टार्ट अप’ योजना लेकर आएगी, वहीं बीजेपी ने ऐलान किया कि सरकार बनने पर सैनिकों के परिवार की आर्थिक मदद बढ़ाई जाएगी। साथ ही वक्‍फ की प्रापर्टी का सर्वे भी किया जाएगा और यदि वह गैर कानूनी तरीके से प्रयोग हो रहा है, तो उस पर रोक लगाई जाएगी।

जेपी नड्डा ने छात्राओं की पढ़ाई के लिए भी घोषणा की। उन्होंने कहा, “छठवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक हर बेटी के लिए स्कूल जाने के लिए एक Bicycle की व्यवस्था की जाएगी। आगे की पढ़ाई के लिए बच्चियों के लिए स्कूटी की व्यवस्था की जाएगी।” इसके साथ जेपी नड्डा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने वादे पूरे किए और उससे आगे बढ़कर काम किया। जेपी नड्डा ने कहा, “सौभाग्य योजना के तहत घर घर बिजली पहुंचाई। 5 लाख 30 हजार परिवारों को हिमकेयर योजना से जोड़ कर मुफ्त ईलाज दिया। उज्ज्वला योजना के तहत हर रसोई सिलेंडर पहुंचाया। हर घर नल के माध्यम से हर घर में जल पहुंचाया।”

Share:

Next Post

कार्तिक पूर्णिमा पर आखिर किस उपाय से पूरी होगी आपकी मनोकामना

Sun Nov 6 , 2022
डेस्क: हिंदू धर्म में कार्तिक मास की पूर्णिमा का बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व है. दिवाली के ठीक 15 दिन बाद मनाई जाने वाली इस पूर्णिमा को देव दीपावली के नाम से जानते हैं. ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा की जिस पंद्रहवीं कला को पूर्णिमा कहते हैं, वो इस साल कार्तिक माह में 07 नवंबर 2022 को […]