देश मनोरंजन

जूनियर NTR के चचेरे भाई नंदमुरी तारक रत्न की हालत गंभीर

नई दिल्ली (New Delhi.)। आरआरआर (RRR) अभिनेता जूनियर एनटीआर (NTR) के कजिन भाई अभिनेता नंदमुरी तारक रत्न (Nandamuri Tarak Ratna) की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। तारक रत्न तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के सदस्य हैं। अस्पताल के बुलेटिन में लिखा है: वह वर्तमान में हृदय रोग विशेषज्ञों, इंटेंसिविस्ट और अन्य विशेषज्ञों सहित एक बहु-अनुशासनात्मक क्लिनिकल टीम की देखरेख में है। वह गंभीर स्थिति में है। आने वाले दिनों में उनका उपचार जारी रहेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज, बेंगलुरु ने शनिवार को नंदमुरी तारक रत्न की हेल्थ अपडेट देते हुए एक बयान जारी किया। बयान में बताया गया है कि शनिवार रात तक भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। गौरतलब हो की शुक्रवार को कुप्पम में एक राजनीतिक पदयात्रा के दौरान वह गिर गए थे। जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था।



अस्पताल के बयान में कहा गया है, नंदमुरी तारक रत्न को 27 जनवरी को कुप्पम में कार्डियक अरेस्ट हुआ और उन्हें प्राथमिक उपचार के साथ कुप्पम के एक अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। वहां के डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति के कारण उन्हें टर्शियरी केंद्र में ले जाने की सलाह दी। जब एनएच के डॉक्टरों की एक टीम ने कुप्पम जाकर उनकी स्थिति देखी तो उन्हें नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज, बेंगलुरु में शिफ्ट करने का अनुरोध किया गया।

ये भी कहा गया है कि उन्हें इंट्रा-एओर्टिक बैलून पंप (IABP) और वासोएक्टिव सपोर्ट पर बैलून एंजियोप्लास्टी के साथ एंटीरियर वॉल मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन पाया गया था। उन्हें 28 जनवरी को सुबह 1 बजे सड़क मार्ग से NH में स्थानांतरित कर दिया गया था। हाई लेवल डायग्नोस्टिक्स ने दिखाया कि मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन के बाद कार्डियोजेनिक शॉक के कारण उनकी स्थिति अत्यधिक गंभीर थी और उनका इलाज जारी रहेगा। वह अभी एनएच में कार्डियोलॉजिस्ट, इंटेंसिविस्ट और अन्य विशेषज्ञों सहित एक क्लिनिकल टीम की देखरेख में है। वो सपोर्ट पर गंभीर हालत में हैं।

तारका के अंकल नंदमुरी बालकृष्ण ने शुक्रवार को कहा था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वह उस राजनीतिक रैली का हिस्सा थे जिसे पूर्व मुख्यमंत्री नारा चंद्र बाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने शुरू किया था। कथित तौर पर, तारका ने लक्ष्मीपुरम श्री वरदराजा स्वामी मंदिर में एक पूजा में भी भाग लिया। इसके बाद वह एक मस्जिद में भी नमाज पढ़ने गए और दरगाह से बाहर निकलते समय गिर गए।

Share:

Next Post

एलन मस्क की तरह गौतम अडानी भी इस साल दौलत गंवाने में नंबर वन

Sun Jan 29 , 2023
मुंबई (mumbi)। दुनिया में अगर रईसों की लिस्‍ट (list of nobles) देखों तो इसमें बहुत से ऐसे नाम हैं जिनकी संपत्ति (property) आए दिन कम ज्‍यादा होती रहती है, लेकिन कभी इनकी सपत्ति अचानक इतनी कम हो जाती है कि यह भी सूची में उनका नाम जुड़ जाता है। ऐसा ही हुआ है कि एशिया […]