इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पटवारी के दिवाली मिलन में कमलनाथ और दिग्गी की मौजूदगी ने बनाए नए राजनैतिक समीकरण

भोपाल में कांग्रेस के बड़े नेताओं को इकठ्ठा कर बताया मैं भी कांग्रेस का सर्वमान्य नेता
इंदौर।  एक बार फिर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने कल भोपाल (Bhopal) में अपने सरकारी आवास (Government Residence) में दिग्गी और कमलनाथ (Kamal Nath) जैसे नेताओं को बुलाकर बता दिया कि वे कांग्रेस (Congress) के सर्वमान्य नेता हैं। कमलनाथ की मौजूदगी में हुए इस आयोजन के बाद भोपाल में राजनीतिक हलचल बढ़ गई हैे। एक समय था जब पटवारी से कमलनाथ (Kamal Nath) नाराज थे, क्योंकि वे अपने आपको अध्यक्ष की दौड़ में आगे मानकर चल रहे थे।


प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता जाने के बाद जीतू पटवारी (Jitu Patwari)  अपने आपको कांग्रेस (Congress)  के प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में आगे मानकर चल रहे थे, लेकिन हाईकमान ने कमलनाथ (Kamal Nath) के हाथों में ही प्रदेश की बागडोर देने का निश्चय किया और अब माना जा रहा है कि प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव कमलनाथ (Kamal Nath) के नेतृत्व में ही लड़े जाना है। कल पहली बार पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने पहली बार भोपाल में अपने सरकारी बंगले पर दीवाली मिलन रखा और कांग्रेस (Congress) के सभी पूर्व मंत्रियों, नेताओं और वरिष्ठ पत्रकारों को भोज पर बुलाया। इनमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री बाला बच्चन (Bala Bachchan), पीसी शर्मा के साथ-साथ नरेन्द्र सलूजा, इंदौरी विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) तथा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह (Digvijay Singh) और कमलनाथ (Kamal Nath) भी पहुंचे। पटवारी ने सबको इकठ्ठा कर बताया कि वे कांग्रेस के सर्वमान्य नेता हैं और कमलनाथ (Kamal Nath) उनसे नाराज नहीं है, बल्कि वे भी उनके साथ हैं। पटवारी के दीवाली मिलन (Diwali Milan) को अब कांग्र्रेस (Congress) में नए समीकरण के रूप में देखा जा रहा है। राजनीतिक हलको में चर्चा है कि ये दीवाली मिलन सभी नेताओं को अपने यहां इकट्ठा कर अपने आपको सर्वमान्य नेता बनाने के लिए था। सज्जन वर्मा (Sajjan Verma) यहां नहीं पहुंचे।

Share:

Next Post

Vehicle Registration: नई गाड़ियों का ‘बीएच’ सीरीज में पंजीकरण शुरू, दूसरे राज्य में नहीं लेना पड़ेगा नया नंबर

Sun Nov 14 , 2021
लखनऊ। ‘वन नेशन, वन नंबर’ के तहत उत्तर प्रदेश में नई गाड़ियों के लिए ‘भारत सीरीज’ (बीएच) में पंजीकरण करने की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। जिस गाड़ी का पंजीकरण भारत सीरीज में होगा, वह देश के किसी भी राज्य में बिना रोक-टोक फर्राटा भर सकेगी। हालांकि भारत सीरीज में नये […]