इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कमलनाथ इंदौर पहुंचे, पटवारी ने की अगवानी

पिछले दौरे में कमलनाथ से दूरी बनाए रखने वाले पटवारी आज सुबह ही एयरपोर्ट पहुंच गए

इन्दौर। विधानसभा के बजट सत्र में विधायक जीतू पटवारी निलंबन (MLA Jeetu Patwari suspension in the budget session of the Vidhansabha) के बाद एक तरह से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (State Congress President Kamal Nath) से दूरी बनाकर चल रहे थे। पटवारी को संगठन का साथ नहीं मिला और वे इस मुद्दे पर अलग-थलग पड़ गए थे। पिछले दिनों बावड़ी हादसे में जब कमलनाथ इंदौर आए थे तब भी पटवारी उनके साथ नजर नहीं आए थे। इसको लेकर भी कई प्रकार की राजनीतिक चर्चाओं का माहौल गर्म था, लेकिन आज उन्होंने इस पर विराम लगाने की कोशिश की। आज सुबह कमलनाथ (KamalNath) की आगवानी करने वे उनके पहुंचने के 15 मिनट पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गए।


आज सुबह कमलनाथ जब इंदौर पहुंचे, उनका स्वागत करने के लिए संगठन प्रभारी महेन्द्र जोशी, विधायक संजय शुक्ला, जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, पूर्व अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, अरविन्द बागड़ी, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, धर्मेन्द्र गेंदर, शैलू सेन, इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल, गोलू अग्रिहोत्री (Mahendra Joshi, MLA Sanjay Shukla, District President Sadashiv Yadav, Former President Vinay Bakliwal, Arvind Bagdi, Leader of Opposition Chintu Choksey, Dharmendra Gender, Shailu Sen, President of Indore Milk Union Motisingh Patel, Golu Agrihotri) एयरपोर्ट पर मौजूद थे। इसके 15 मिनट के पहले ही पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी एयरपोर्ट पहुंच गए, जो कमलनाथ से दूरी बनाकर चल रहे थे। चौंकाने वाली उपस्थिति पटवारी की रही, क्योंकि फरवरी में बजट सत्र में निलंबन के बाद वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से नाराज चल रहे थे। इसके पहले प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के मामले में भी वे खुले तौर पर बोल चुके हैं कि वे अभी भी कार्यकारी अध्यक्ष हैं। इसी को लेकर दोनों में शीतयुद्ध चल रहा है और पटवारी ने कमलनाथ से एक तरह से दूरी बना रखी थी। हालांकि अफवाहों को विराम देने के लिए आज वे कमलनाथ के साथ नजर आए और उनके साथ कार्यक्रमों में भी पहुंचे।  विधायक विशाल पटेल अपने क्षेत्र में कार्यक्रम के कारण नहीं आ पाए, वे देरी से पहुंचेंगे। कांग्रेस के कुछ पार्षद भी एयरपोर्ट पर नजर आए।

पहले दौर में कमलनाथ का सोशल इंजीनियरिंग पर जोर

विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा संगठन की मजबूती पर जोर दे रही हैं तो कमलनाथ पहले सोशल इंजीनियरिंग के माध्यम से चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी को लेकर आज उनका इंदौर में पहला दौरा है, जिसमें वे कई संगठनों से मुलाकात करेंगे। यही नहीं पहली बार कमलनाथ सुबह से लेकर शाम तक शहर में ही रहेंगे। सुबह इंदौर आने के बाद वे वरिष्ठ पत्रकार अभय छजलानी के यहां शोक व्यक्त करने पहुंचे। उसके बाद वे मीडिया से मिलेंगेे और इसी के साथ बैरवा समाज और सिख समाज के युवाओं से भी मिलेंगे। सच सलूजा के साथ समाज के युवा उन्हें गुरुद्वारों को ग्रांट देने एवं सरकार के समय तीर्थदर्शन योजना में धर्मस्थलों को शामिल करने पर धन्यवाद भी देंगे। इसके बाद अभिभाषक बिरादरी का कार्यक्रम है, जिसमें उनके साथ शशि थरूर और सलमान खुर्शीद भी रहेंगे। वे पीयूष बबेले की किताब गांधी-सियासत और सांप्रदायिकता का विमोचन भी करेंगे। दिन में 4 घंटे का समय रिजर्व रखा गया है। शाम को जैन समाज के कार्यक्रम में वे भाग लेंगे। ये उनका पहला ही दौरा है, जिसमें एक भी राजनीतिक कार्यक्रम नहीं जोड़ा गया है।

Share:

Next Post

जीआई टैग के मामले में बनारस ने लहराया परचम, अब दुनियाभर के बाजार में सजेंगे लंगड़ा आम और पान

Tue Apr 4 , 2023
वाराणसी (Varanasi) । इस बार जीआई के क्षेत्र में बनारस (Banaras) ने अपना झंडा बुलंद कर दिया है। यहां के चार नए उत्पादों को जीआई टैग हासिल हुआ है। बनारस के लंगड़ा आम और पान का स्वाद अब पूरी दुनिया चखेगी। इन उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान (international recognition) दिलाने के प्रयास लगातार किए जा रहे […]