इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

कमलनाथ के अहंकार और जनता के साथ की गई गद्दारी के कारण हुए उपचुनावः विजयवर्गीय

भाजपा महासचिव विजयवर्गीय का पलटवार
इंदौर। कांग्रेस द्वारा लगातार भाजपा प्रत्याशियों को गद्दार बताकर लगाए जा रहे आरोपों का जवाब आज भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिया। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ के अहंकार और जनता के साथ की गई गद्दारी के कारण ही उपचुनाव हुए हैं जो उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ खड़े हुए हैं, वह गद्दार नहीं खुद्दार है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए विजयवर्गीय ने एक उदाहरण देकर कहा कि मेरे यहां जो दूध बांटने वाला आता है, मैंने उससे विधानसभा चुनाव के वक्त पूछा था कि वह किस को वोट देगा तो उसने कहा था कि वह कमलनाथ को वोट देगा, क्योंकि उन्होंने दूध पर बोनस देने की बात कही है और मैं रोज 200 लीटर दूध बेचता हूं तो मुझे 1 दिन में 1000 रुपये का फायदा होगा, लेकिन मैंने अब उससे पूछा कि तुम्हारे बोनस का क्या हुआ तो उसने कहा कि अब मैं गांव-गांव जाकर कमलनाथ के खिलाफ वोट देने का कह रहा हूं। कमलनाथ ये बताएं कि यह हालात किसने पैदा किए और किसने लोगों से झूठ बोला? विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ तो जीतने के बाद मंत्रालय में जाकर बैठ गए थे और जो लोग जनता के बीच जाते थे तो उन्हें सुनना पड़ती थी। वह लोग खुद्दार थे, इसलिए उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी अब कमलनाथ उन्हें गद्दार बता रहे हैं। कमलनाथ खुद अपने लोगों को संभाल नहीं पाए और वे अब भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकाचार और लोक मर्यादा को तार-तार कर दिया है आज तक राजनीति में मैंने भाषा की इतनी दरिद्रता नहीं देखी जो भाषण कमलनाथ बोल रहे हैं उन्होंने इमरती देवी वाले मामले में कहा कि अपने राष्ट्रीय नेता की बात तक उन्होंने नहीं सुनी अभी उनका अहंकार नहीं है तो क्या है। आखिर में उन्होंने कहा कि पूरी 28 सीटों पर भाजपा उपचुनाव जीत रही है इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

Share:

Next Post

भारत में कोरोना परीक्षण का आंकड़ा 10.77 करोड़ से ऊपर पहुंचा

Fri Oct 30 , 2020
नयी दिल्ली । देश ( India) में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये अधिक से अधिक जांच कर संक्रमितों का पता लगाने की मुहिम में 29 अक्टूबर को प्रति दस लाख की आबादी पर परीक्षण का औसत आंकड़ा (Corona test figures) 77 हजार को पार कर गया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के शुक्रवार को […]