आचंलिक

कमलनाथ का कार्यक्रम सिरोंज के लिए ऐतिहासिक होगा : जैन

  • तैयारियों को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित, सभा स्थल पहुचकर प्रषासन और नेताओं ने तैयारियो का लिया जायजा

सिरोंज। मध्यप्रदेष काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का 21 दिसंबर को सिरोंज आगमन होना है इसी की तैयारियों को गुरूवार को जिला काग्रेंस कमेटी ने स्थानीय प्रषासन के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही पत्रकार भवन में जिला काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष एंव पूर्व विधायक निषंक, जिला प्रभारी दीपचन्द्र यादव, सह प्रभारी अमित शर्मा ने तैयारियों को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिसमें जिला काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष निषंक जैन कहा कि कमलनाथ के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरा जिला तैयारियों में जुट गया है। सिरोंज में कमलनाथ द्वारा जो आमसभा आयोजित की जाएगी। वह ऐतहासिक आम सभा होगी। वही उन्होनें कहा कि आज देष और प्रदेष की जनता महंगा बेरोजगारी से देष का हर नागरिक जूझ रहा है किसानों और महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है। वही देष की युवा पीढी बेरोजगार भटक रही है। साथ ही हर क्षेत्र में काग्रेंस की सरकार के समय गौषालाए बनाई गई थी लेकिन फिर हर आज गौ माता सड़को पर घूम रही है। वही गायों के सड़कों पर बैठने और घूमने के कारण आए दिन हादसे हो रहे है। साथ ही अवारा मवेषी किसानों के खेतों में घुसकर फसलों को नष्ट कर रहें है। जिससे किसानों को काफी परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही किसानों को फसलों की सिचाई के लिए पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण किसान सिचाई नही कर पा रहें है।


इस तरह रहेगा कार्यक्रम
जिला काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष निषंक ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि प्रदेष अध्यक्ष सिरोंज आगमन पर सबसे पहले पत्रकारों से चर्चा करेगें और इसके बाद मंण्डलम् अध्यक्ष और सेक्टर प्रभारियों की बैठक लेगे। साथ ही आमसभा को संबोधित करेगें। और कार्यकर्ताओं से भी रूबारू मुलाकात करेगें।

कमलनाथ का सिरोंज का कार्यक्रम बनाएगा सरकार
काग्रेंस का 2023 में विधानसभा चुनावों का शंखनाथ सिरोंज से हो रहा है। क्योकि 2018 में जब काग्रेंस की सरकार बनी थी तो उस समय भी चुनावी शंखनाथ सिरोंज से ही प्रांरभ हुआ था और काग्रेंस द्वारा विषाल किसान सम्मेलन आयोजित किया गया था। वही 2018 के चुनाव के शंखनाथ ने ही काग्रेंस की सरकार बनाई थी। वही अब 2023 में काग्रेंस ने सरकार बनाने के तैयारिया चालू कर दी है वही अब सिरोंज का शंखनाथ ही काग्रेंस की सरकार बनाएगा।

हैलीपैड एंव सभा स्थल का किया निरीक्षण
वही जिला काग्रेंस कमेटी और नगर के अनेको काग्रेंस कार्यकर्ताओ ने स्थानीय प्रषासन के साथ सभा स्थल का जायजा लिया साथ ही हैलीपैड का निरीक्षण किया। वही श्री जैन ने बताया कि इस भव्य आमसभा में शामिल होने पूरे विदिषा जिले सहित गांव गांव अनेकों काग्रेंस कार्यकर्ता स्वंय के खर्चे और अपने अपने वाहनों के माध्यम से हजारों की संख्या में काग्रेंस कार्यकर्ता सिरोंज पहुचगें।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई
प्रेसवार्ता के बाद काग्रेंस नेताओं ने पत्रकार भवन में ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई। वही उनके छायाचित्र पर माल्यर्पण करते हुए पूर्व विधायक निषंक जैन ने पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकष डाला। इस असवर दो मिनट का मौन धारण किया। इस दौरान कार्यक्रम में ब्लॉक काग्रेंस के अध्यक्ष सुरेष यादव, वरिष्ठ इंका नेता केसर खान, केल्ष षिल्पी काग्रेंस के अध्यक्ष विनोद सेन, नगर अध्यक्ष इरसाद गोरी आदि मौजूद रहे।

Share:

Next Post

फर्जी वसीयत के आधार पर खुर्द-बुर्द की पैतृक जमीन

Fri Dec 16 , 2022
शिकायत पर एडीशन एसपी ने दिए जांच के आदेश जबलपुर। पनागर के ग्राम निपानिया में एक पारिवारिक भूमि को कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर हथियाने का प्रयास किया गया है, जिसकी शिकायत आवेदकों की तरफ से पुलिस अधीक्षक को दी गई है। बताया गया है कि आरोपियों ने फर्जी वसीयत को रजिस्टर्ड कराया और […]