उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

Kamalnath ने साधा Shivraj और Modi पर निशाना

  • नूरी खान की पदयात्रा का भोपाल में समापन

उज्जैन। 15 अगस्त से उज्जैन से शुरु हुई कांग्रेस नेत्री की पदयात्रा का समापन कल राजधानी भोपाल में हुआ। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्हें किसान विरोधी बताया। इसी के साथ कमलनाथ ने कांग्रेस नेत्री नूरी खान की यात्रा को संस्कृति बचाने वाली बताया।
अपने संबोधन में कमलनाथ ने कहा कि असहयोग आंदोलन में महात्मा गांधी ने जो संदेश दिया था उसका अनुसरण आज भी कांग्रेस कर रही है। उन्होंने कहा कि नूरी खान ने पदयात्रा कर संस्कृति को बचाने के साथ-साथ रिश्ते, भाषा, धर्म, जाति और संस्कृति को जोडऩे का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कहते हैं कि वे किसान के बेटे हैं और वही कांग्रेस की सरकार जाने के बाद अभी तक किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी किसानों की आय दो गुनी करने के दावे करते हैं लेकिन नए कृषि कानून से वे सिर्फ कुछ उद्योगपतियों को किसानों का मालिक बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता नूरी खान द्वारा 15 अगस्त से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से प्रारंभ होकर देवास, सोनकच्छ, आष्टा, सीहोर होते हुए भोपाल तक की गई अगस्त क्रांति पदयात्रा के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि आज के इस दौर में युवा जोश के साथ नूरी खान ने उज्जैन से भोपाल तक पदयात्रा कर इतिहास रचा है। देश में महंगाई बढ़ रही, अत्याचार बढ़ रहे हैं, फिर भी भाजपा सरकार सोई हुई है। आज इस यात्रा से भाजपा को उखाड़ फैंकने का शंखनाद हुआ है। नूरी खान ने कहा कि भाजपा राज में आज महिलाएँ सुरक्षित नहीं हैं, महिला अपराध और उत्पीडऩ के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, कोरोना महामारी के कारण लाखों लोगों की रोजी-रोटी छिन गई, जिनके रोजगार बचे उन्हें भी कम वेतन दिया जा रहा है, महंगाई चरम पर है, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेलों के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि, उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली बिल दिये जा रहे हैं, अतिथि शिक्षक, चयनित शिक्षक, पंचायतकर्मियों की मांगों की उपेक्षा, बाढ़ से तबाह हुए लोगों को राहत नहीं मिल रही, किसानों को फसलों का मुआवजा नहीं दिया जा रहा, नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना में भारी भ्रष्टाचार और सरकार की तमाम आम जन विरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान है।

Share:

Next Post

आंशिक विरोध के बाद हरिफाटक क्षेत्र की ढाई सौ गुमटियाँ हटाईं

Fri Aug 27 , 2021
आज सुबह 6 बजे से हुई कार्रवाई शुरू-कोर्ट स्टे हटने के बाद नगर निगम ने की कार्रवाई-12 जेसीबी मशीनें तथा डम्पर लगाए-पुलिस बल की मौजूदगी उज्जैन। महाकाल मार्ग पर हरिफाटक पुल के नीचे पिछले कई वर्षों से मैकेनिक बाजार बन गया था तथा मन्नत गार्डन के आसपास करीब ढाई सौ अधिक दुकानें और गुमटियाँ लग […]