मनोरंजन

मानहानि केसः कोर्ट पहुंचीं कंगना रनौत, सुनवाई 15 नवंबर तक के लिए स्थगित

मुंबई: जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा अपने खिलाफ दायर मानहानि मामले की सुनवाई के लिए आज कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कोर्ट में पेश हुईं. दिग्गज गीतकार मामले की सुनवाई के लिए जहां समय से पहले ही अंधेरी कोर्ट में पहुंच गए, वहीं कंगना रनौत के वकील ने जानकारी दी थी कि अभिनेत्री जल्द ही पेश होंगी.

कंगना के कोर्ट में पेश होने के बाद उनके वकील ने पूछा कि जब यह जमानती मामला है तो उनके क्लाइंट के कोर्ट में उपस्थित होने पर जोर क्यों दिया जा रहा है. आखिरकार कंगना के पेश होने के बाद सुनवाई 15 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई.

दरअसल, पिछली सुनवाई में कंगना के बॉम्बे हाईकोर्ट के सामने पेश ना होने के बाद, अदालत ने सुनवाई सोमवार, 20 सितंबर तक बढ़ा के लिए टाल दी थी और साथ ही एक्ट्रेस के कोर्ट में पेश होने पर भी जोर दिया था. कंगना के वकील ने कहा था कि उन्हें कोविड के लक्षण और यात्रा के कारण वे थकी हुई थीं, जिसके चलते वह कोर्ट नहीं पहुंच सकीं.


इसके साथ ही कंगना के वकील ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश की थी और सात दिनों का समय मांगा था. लेकिन, जावेद अख्तर के वकील ने कहा कि यह मामले की कार्यवाही में देरी करने के लिए एक सुनियोजित रणनीति है.

गीतकार के वकील ने आगे कहा कि रनौत ने किसी न किसी कारण से अदालत के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है क्योंकि इस साल फरवरी में उन्हें समन जारी किया गया था. कोर्ट ने कहा कि इस बार पेश नहीं होने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस के खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा.

Share:

Next Post

राजनीतिक रंग में रंगा अभिभाषक संघ का चुनाव

Mon Sep 20 , 2021
जिला कोर्ट के चुनाव कल…अध्यक्ष के 4 तो सचिव के लिए 3 दावेदार कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने भी किया प्रचार तो अपने समर्थकों के लिए कई ने लगाए फोन इंदौर। कल होने जा रहे इंदौर अभिभाषक संघ के चुनाव (Adv. union, election) को लेकर इस बार खूब गहमागहमी है। एक तरह से वकीलों […]