मनोरंजन

कंगना बोलीं-तो लौटा दूंगी पद्मश्री


मुंबई। बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आ गया है। लगातार बॉलिवुड में खेमेबाजी और भाई-भतीजावाद पर बहस हो रही है। सुशांत के निधन के बाद सबसे पहले इस मुद्दे पर ऐक्ट्रेस कंगना रनौत सामने आई थीं और उन्होंने कहा था कि सुशांत बॉलिवुड में खेमेबाजी और नेपोटिजम का शिकार हुए हैं। कंगना ने अपने स्टेटमेंट में यहां तक कह दिया था कि सुशांत का निधन सूइसाइड नहीं बल्कि एक प्लांड मर्डर है।
इसके बाद से ही लगातार सुशांत की आत्महत्या की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की जा रही है। कंगना ने अपने बयान में फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े नामों पर आरोप लगाए थे। हालांकि इसके बाद भी सुशांत के केस में कंगना से कोई पूछताछ नहीं हुई है। हाल में एक टीवी चैनल से बात करते हुए कंगना ने कहा कि उन्हें सुशांत के मामले पर पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस से समन मिला था लेकिन इस समय वह मनाली में हैं तो उन्होंने मुंबई जाने में असमर्थता जताई थी। कंगना ने यह भी कहा कि उन्होंने कहा था कि उनके बयान लेने के लिए किसी व्यक्ति को मुंबई से मनाली भेजा जा सकता है लेकिन उन्हें पुलिस की तरफ से इसका कोई जवाब नहीं मिला।
कंगना ने सुशांत के निधन के मामले में कई सिलेब्रिटीज पर खेमेबाजी किए जाने के आरोप लगाए थे। इसके बाद कंगना ने कहा है कि अगर वह अपनी कही बातों को साबित नहीं कर पाती हैं तो वह अपना ‘पद्म श्री’ सम्मान वापस कर देंगी। कंगना ने कहा कि उन्होंने जो भी बातें कही हैं, वह पहले से पब्लिक डोमेन में मौजूद हैं और वह इन्हें साबित करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि कंगना को इसी साल भारत सरकार ने ‘पद्म श्री’ का सम्मान दिया था।

Share:

Next Post

ट्रम्प ने कहा मैं नहीं दूंगा नागरिकों को मास्क पहनने का आदेश

Sat Jul 18 , 2020
वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका के नागरिकों को कोरोना वायरस (कोविड-19) के फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनने का आदेश नहीं देंगे। फोक्स न्यूज से बातचीत में श्री ट्रम्प ने कहा कि वह देश में मास्क पहनना अनिवार्य बनाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि […]