बड़ी खबर

कानपुर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, छापेमारी में अब तक 257 करोड़ कैश और जूलरी बरामद

कानपुर। यूपी (UP) में कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Perfume businessman Piyush Jain) को टैक्स चोरी (tax evasion charges) के आरोप में कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. जीएसटी इंटेलिजेंस (GST Intelligence) ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए कानपुर से अहमदाबाद ले जाने की संभावना है. अब तक की छापेमारी के दौरान उनके पास से 257 करोड़ कैश और जूलरी बरामद की गई है।

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के अफसरों के अनुसार, जैन को सीजीएसटी एक्ट की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है. एजेंसियों की कार्रवाई के दौरान कारोबारी जैन के घर के अंदर तहखाना मिला और एक फ्लैट में 300 चाभियां मिलीं. इस बरामदगी पर DGGI की तरफ से अधिकृत जानकारी आनी बाकी है।

कानपुर के ज्यादातर पान मसाला मैन्युफैक्चर्स पीयूष जैन से ही पान मसाला कम्पाउंड खरीदती हैं. इस बीच, रविवार को कारोबारी के कन्नौज स्थ‍ित पुश्तैनी घर में भी छापेमारी की गई।


डीजीजीआई और आयकर विभाग की कार्रवाई
गुरुवार को जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय यानी डीजीजीआई और आयकर विभाग की टीम ने कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर वाले घर पर छापा मारा था। इस दौरान अलमारियों में इतने पैसे मिले थे कि नोट गिनने की मशीनें बुलाई गईं. कुल आठ मशीनों के जरिए पैसे को गिना गया था।

जैन तक कैसे पहुंची एजेंसियां
दरअसल, अहमदाबाद की डीजीजीआई टीम ने एक ट्रक को पकड़ा था. इस ट्रक में जा रहे सामानों का बिल फर्जी कंपनियों के नाम पर बनाया गया था. सभी बिल 50 हजार रुपये से कम थे, ताकि Eway Bill न बनाना पड़े. इसके बाद डीजीजीआई ने कानपुर में ट्रांसपोर्टर के यहां छापेमारी की. यहां पर डीजीजीआई को करीब 200 फर्जी बिल मिले. यहीं से डीजीजीआई को पीयूष जैन और फर्जी बिलों का कुछ कनेक्शन पता लगा।

इसके बाद डीजीजीआई ने कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी की. जैन के घर जैसे ही अफसर पहुंचे और अलमारियों में नोटों के बंडल पड़े थे. इसके बाद आयकर विभाग को सूचना दी गई. तभी से इन एजेंसियों की इत्र कारोबारी पर कार्रवाई जारी है।

Share:

Next Post

कोरोना पीड़ितों की मदद के नाम पर अपनी जेब भर इमरान खान, किया अरबों रुपये का घोटाला?

Mon Dec 27 , 2021
इस्लामाबाद। तंगहाल(troubled pakistan) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) कोरोना पीड़ितों की मदद के नाम पर अपनी जेब (Filling their pockets in the name of helping Corona victims) भर रहे हैं. यह बात सामने आई है कि उन्होंने प्रभावितों के लिए उपलब्ध राशि में भी हेराफेरी की. दरअसल, कोरोना महामारी (Corona Pandemic) […]