बड़ी खबर

कर्नाटक के भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा का केएसडीएल बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा


बेंगलुरू । कर्नाटक के भाजपा विधायक (Karnataka BJP MLA) मदल विरुपक्षप्पा (Madal Virupakshappa) ने अपने बेटे को (To His Son) 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए (Taking Bribe of Rs. 40 Lakh) गिरफ्तार किए जाने के बाद (After being Arrested) शुक्रवार को कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) बोर्ड के अध्यक्ष पद से (From Board Chairman) इस्तीफा दे दिया (Resigned) । इस्तीफे को उनके दोस्तों के जरिए सीएम ऑफिस भेजा गया। भाजपा विधायक ने अपने त्याग पत्र में कहा, लोकायुक्त छापे का मुझसे कोई संबंध नहीं है। यह मेरे परिवार के खिलाफ साजिश है। मैं नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं।


आरोप है कि प्रशांत ने एक टेंडर के सिलसिले में 80 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी और पैसा उनके पिता भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा की ओर से प्राप्त हुआ था, जो कच्चे माल की खरीद के टेंडर के लिए केएसडीएल के अध्यक्ष है। लोकायुक्त न्यायमूर्ति बी.एस. पाटिल ने कहा था कि छापे के दौरान 2.2 करोड़ और बाद में आवासों से 6.10 करोड़ रुपये बरामद किए गए।

इस घटनाक्रम को सत्तारूढ़ भाजपा के लिए एक गंभीर झटके के रूप में देखा जा रहा है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब विपक्ष सरकारी टेंडरों में 40 फीसदी कमीशन और घूसखोरी को लेकर भाजपा सरकार पर हमले कर रहा है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिनकुमार कटील ने कहा है कि किसी को बचाने का कोई सवाल ही नहीं है और दोषी पाए जाने पर विधायक के खिलाफ कार्रवाई होगी।

इस बीच, राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि बीजेपी विधायक मदल विरुपाक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल के खिलाफ जांच चल रही है। सूत्रों ने कहा कि लोकायुक्त के अधिकारी भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा से पूछताछ करने की तैयारी कर रहे हैं। बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) में मुख्य लेखाकार प्रशांत मदल को लोकायुक्त अधिकारियों ने गुरुवार को 40 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा पर चौतरफा हमला किया और मुख्यमंत्री बोम्मई और राज्य भाजपा प्रमुख नलिनकुमार कटील के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि इस घटना से उनके 40 प्रतिशत कमीशन और भ्रष्टाचार के आरोप सही साबित हुए हैं।

Share:

Next Post

इंदौर टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया में फेरबदल तय, आखिरी मुकाबले में नजर नहीं आएंगे ये तीन खिलाड़ी

Fri Mar 3 , 2023
इंदौर: भारत को तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले में कंगारुओं ने टीम इंडिया को 9 विकेट हराया. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालिफाई कर लिया. वहीं भारत को अब अगले मैच के रिजल्ट […]