देश

पुणे में सड़क पार कर रही महिलाओं को एसयूवी ने मारी टक्कर, पांच की मौत

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां नासिक-पुणे हाईवे पर एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सड़क पार कर रहे महिलाओं के समूह को कुचल दिया। इस घटना में पांच महिलाओं की मौत हुई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार रात 10.45 बजे शिरोली गांव के करीब हुई। यहां 17 महिलाएं हाईवे पार करने की कोशिश कर रही थीं। ये सभी 50 किमी दूर पुणे शहर से आई थीं और हाईवे के दूसरी तरफ स्थित मैरिज हॉल में कैटरिंग के काम के लिए जा रही थीं। जब ये महिलाएं सड़क पार कर रही थीं, ठीक उसी वक्त पुणे की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार एसयूवी उनसे टकरा गई।


इस घटना के बाद एसयूवी ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा ली और यू-टर्न लेकर वापस पुणे की ओर लौट गया। इस घटना में जहां दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके अलावा तीन अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। इस मामले में एसयूवी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Share:

Next Post

विकास यात्रा समाप्त होते ही जनप्रतिनिधि भरवाएंगे लाड़ली बहना योजना के फार्म

Tue Feb 14 , 2023
इंदौर (Indore)। 25 फरवरी को विकास यात्रा समाप्त (development journey over) होते ही भाजपा लाड़ली बहना योजना के फार्म (Forms of Ladli Bahna Yojana) भरवाना शुरू करेगी। इस योजना की विधिवत शुरुआत (formal opening) मार्च में ही होगी और जून में महिलाओं को राशि मिल जाएगी। साल की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने […]