देश राजनीति

मुस्लिम नेताओं से मुलाकात के बाद KCR का फैसला, UCC का विरोध करेगी BRS

हैदराबाद (Hyderabad)। भारत (India) में इन दिनों समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code ) को लेकर काफी बहस चल रही है। कई राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं तो वहीं कुछ पार्टियां इसके समर्थन में खड़ी हैं। इस बीच बीआरएस (BRS) ने भी इसका विरोध किया है। बीआरएस का कहना है कि अगर संसद में समान नागरिक संहिता पेश किया जाता है तो वो इसका विरोध करेगी। इसके साथ ही वे अन्य दलों को भी बिल के विरोध में एकजुट करेगी।


भाजपा ने विकास नजरअंदाज किया
बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K Chandrasekhar Rao) ने सोमवार को कहा कि बीआरएस केंद्र सरकार के उन फैसले का विरोध कर रहा है, जो देश की अखंडता के लिए हानिकारक है। भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार (NDA government) ने पिछले नौ वर्षों में देश के विकास और कल्याण को नजर अंदाज कर दिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा अलग-अलग तरीकों से लोगों को परेशान कर रही है। भाजपा यूसीसी के नाम पर लोगों को विभाजित करने की कोशिश कर रही है। भारत की एकता दुनिया में एक मिशाल है। इसलिए इसकी रक्षा करने के लिए बिल को खारिज करना आवश्यक है। भाजपा बिल पेश करके लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही है।

Share:

Next Post

US की सबसे सेल्फ मेड महिला अमीरों की सूची में जयश्री उलाल, नीरजा सेठी समेत चार भारतवंशी

Tue Jul 11 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। भारतीय-अमेरिकी (Indian-Americans) जयश्री उल्लाल (Jayshree Ullal), इंद्रा नूई (Indra Nooyi), नीरजा सेठी (Neerja Sethi) और नेहा नरखेड़े (Neha Narkhede) को फोर्ब्स (Forbes) ने अमेरिका (America) की 100 सबसे अमीर सेल्फ मेड (100 richest self made- खुद के दम पर) महिलाओं में नामित किया है। इनकी कुल संपत्ति अरबों डॉलर की है। चारों महिलाओं […]