देश

रेलवे ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना को बताया मानवीय भूल, CRS रिपोर्ट नहीं होगी सार्वजनिक

नई दिल्ली। भारतीय रेल (indian railway) बालासोर ट्रेन हादसे (Balasor train accident) पर सीआरएस की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करेगी ताकि यह सुनश्चित हो सके कि उससे दुर्घटना की सीबीआई जांच प्रभावित ना हो। वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में बताया। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कुछ सूत्रों का कहना है कि रेलवे सुरक्षा आयोग (सीआरएस) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दुर्घटना ‘सिग्नलिंग और टेलीकॉम विभाग’ तथा यातायात विभाग के ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों की मानवीय गलती के कारण हुई है। सूत्रों के अनुसार, अधिकारी ट्रेनों के संचालन के लिए तय मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने में असफल रहे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया, ‘हम सीआरएस रिपोर्ट पर कोई खुलासा नहीं करेंगे क्योंकि सीबीआई की स्वतंत्र जांच चल रही है। ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि रिपोर्ट दूसरी जांच को किसी भी रूप में प्रभावित ना कर सके। हम दोनों रिपोर्टों पर संज्ञान लेंगे और दुर्घटना का सम्पूर्ण आकलन करेंगे तथा हरसंभव कदम उठाएंगे।’

29 जून को सौंपी थी रिपोर्ट

सामान्य तौर पर ऐसे रिपोर्ट शीर्ष अधिकारियों के लिए उपलब्ध होती है। सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की लीक ना हो। 29 जून को ओडिशा में हुए बालासोर रेल हादसे की जांच कर रहे रेलवे सुरक्षा आयोग (सीआरएस) ने रेलवे बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। रिपोर्ट में क्या कुछ कहा गया है, फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है। रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने रिपोर्ट के निष्कर्षों पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

Share:

Next Post

US में फिर गोलीबारी, बाल्टीमोर शहर में पार्टी के दौरान चली गोलियां, दो की मौत, 28 घायल

Mon Jul 3 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में एक बार फिर शूटिंग (shooting incident) की घटना हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाल्टीमोर शहर (Baltimore City) में रविवार को एक पार्टी में हुई गोलीबारी (shooting) में दो लोगों की मौत (two dead) हो गई और 28 अन्य घायल (28 injured) हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों में […]