उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

1 सप्ताह में शुरू हो जाएगा केडी गेट चौड़ीकरण की तुड़ाई का काम

  • फिलहाल मार्किंग और पोल शिफ्टिंग का काम हो रहा है-आने वाले दिनों में यह प्राचीन रोड दिखेगा चौड़ा

उज्जैन। इस बार के भाजपा बोर्ड का सबसे बड़ा काम केडी गेट चौराहे से इमली तिराहे तक के चौड़ीकरण का है। इसके टेंडर एमआईसी में मंजूर हो चुके हैं। 1 सप्ताह बाद तुड़ाई का काम शुरू हो जाएगा। 7 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर केडी गेट चौराहे से लेकर इमली तिराहे तक का चौड़ीकरण का काम अब गति से चलेगा, क्योंकि इस काम के टेंडर भी हो चुके हैं और एमआईसी ने टेंडर को मंजूरी भी दे दी है। फिलहाल इस मार्ग पर नगर निगम के इंजीनियर और कर्मचारी मार्किंग का काम कर रहे हैं, साथ ही पोल शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है। इसके बाद यहाँ पर टाटा द्वारा सीवर लाइन डाली जाएगी।


सीवर लाइन डालने के बाद मकानों की तुड़ाई का काम शुरू किया जाएगा। तुड़ाई के काम में 10-15 दिन का समय लगेगा। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया एमआईसी में इस पूरे कार्य को प्रत्याशा में मंजूरी दे दी है और ठेकेदार को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि वहाँ ब्लाक वार काम करें, ताकि जनता को असुविधा ना हो। एक काम को निपटाने के बाद ही दूसरा काम हाथ में लें। पूरे मार्ग पर काम को फैलाए नहीं। उल्लेखनीय है कि केडी गेट चौराहे से इमली तिराहे तक 400 से अधिक मकानों की तुड़ाई करना है और इसके अलावा वहीं शिफ्टिंग पानी की पाइप लाइन, सीवर लाइन एवं सड़क निर्माण का काम करना है। इस काम में 1 साल तक का समय लग सकता है। यह मार्ग सिंहस्थ में मंगलनाथ से नदी पहुँचने के लिए उपयुक्त होगा लेकिन इस मार्ग के अलावा कमरी मार्ग चौराहे से दानीगेट तक का मार्ग भी चौड़ा करना पड़ेगा, तभी नदी तक पेशवाई को पहुँचने में चौड़ी सड़क मिलेगी।

Share:

Next Post

फिल्मी स्टाइल... 700 किमी दूर से लकड़ी छुड़ा लाई दबंग लेडी आईएफएस

Mon May 22 , 2023
भोपाल। बैतूल वन विभाग की टीम ने 700 किमी दूर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से माफिया के चंगुल से लकड़ी छुड़ाकर वापस लाने के मिशन केा अंदाम दिया है। यह पूरी घटना किसी फिल्मी स्टाइल से कम नहीं है, लेकिन इस मिशन को पूरा करने में बैतूल डीएफओ पूजा नागले ने अहम भूमिका निभाई है। […]