बड़ी खबर

Punjab Election Result: पंजाब में AAP की जीत से केजरीवाल खुश, बोले- आम आदमी को चुनौती मत दो, कुर्सियां हिल जाएंगी

नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा (Punjab Election Result 2022) की 117 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज जारी हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने यहां बहुमत का आंकड़ा बड़े मार्जिन के साथ हासिल कर लिया है. जिससे राज्य में पार्टी की सरकार बनना तय है. हालांकि अंतिम नतीजे जारी होने में अभी वक्त लगेगाा. पंजाब में पार्टी को मिल रही इस जीत को लेकर आप प्रमुख और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने इस मौके पर दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

अरविंद केजरीवाल ने गहा, पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया है. जनता ने बताया है कि केजरीवाल सत्ता भक्त है. हमने सिस्टम बदला है. अब हम नया भारत बनाएंगे. जिसमें बच्चे यूक्रेन नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि चन्नी को मोबाइल रिपेयर करने वालों ने हराया. उनकी मां स्कूल में सफाईकर्मी हैं. एक आम महिला ने चन्नी को हराया है. केजरीवाल ने कहा, इन नतीजों के जरिए जनता ने बोल दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं है बल्कि देश का सच्चा सपूत और देशभक्त है.


कुर्सियां हिल जाएंगी- केजरीवाल
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, हमने ईमानदार राजनीति की शुरूआत की है. लोगों के काम की शुरूआत की है. यह इतना आसान नहीं है. यह सारे मिलकर हम लोगों को रोकना चाहते हैं. पंजाब में कितने बड़े-बड़े षड्यंत्र हुए और AAP के खिलाफ इकट्ठे हो गए. अंत में यह बोले कि केजरीवाल आतंकवादी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी को चुनौती मत दो, कुर्सियां हिल जाएंगी.

पंजाब मोहल्लों से चलेगा- भगवंत मान
आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बने भगवंत मान ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने लिख कर दिया था ना- सुखबीर बादल- हार, कैप्टन अमरिंदर- हार, नवजोत सिद्धू- हार, मजीठिया- हार. चन्नी साहिब भी दोनों सीटों से हार गए. पहले पंजाब मोती महल, सिसवां के महलों से चलता था. अब पंजाब पिंडों और मोहल्लों से चलेगा. हमारी सरकार का पहला फैसला होगा- पंजाब के किसी भी सरकारी दफ्तर में मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं लगेगी. सभी दफ्तरों में शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर जी की तस्वीर लगेगी. शहीद भगत सिंह जी की आत्मा को सुकून मिलता होगा कि कुछ लोग हैं, जिन्होंने अभी तक इंकलाब का दीया जला कर रखा है. पहले शपथ राजभवन से ली जाती थी, अब शपथ शहीद भगत सिंह जी के पिंड खटकड़ कलां में ली जाएगी.

Share:

Next Post

कांग्रेस को मिली करारी हार पर बोलें राहूल गांधी, कहा -‘हम जनता के फैसलों को करते हैं स्वीकार’

Thu Mar 10 , 2022
नई दिल्‍ली. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव Election Results 2022 में कांग्रेस (Congress) को करारी हार का सामना करना पड़ा है. किसी भी राज्य में पार्टी सरकार बनाती नहीं दिख रही है. नतीजों पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि हमें जनमत स्वीकार्य है. […]