देश

केरल: पोल्ट्री आहार संयंत्र में तेल रिसाव के बाद विस्फोट, दमकल कर्मियों सहित 20 लोग घायल

 

नई दिल्ली। केरल (Kerala) के पल्लकड़ जिले में स्थित एक पोल्ट्री आहार संयंत्र (poultry feed plant) में गुरुवार को तेल रिसाव की वजह से हुए विस्फोट में दमकल कर्मियों सहित 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस (Police) ने बताया कि यह घटना तिरुविजमकुन्नू में एक सुनसान पहाड़ी पर शाम करीब पांच बजे हुई। उन्होंने बताया कि एक दमकल कर्मी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘एक एनआरआई (NRI) के स्वामित्व वाले संयंत्र में गुरुवार को ट्रायल रन चल रहा था, लेकिन तेल रिसाव के कारण आग लग गई। उन्होंने दमकल विभाग से मदद मांगी। दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान टैंक के तेल का तापमान बढ़ गया और इसके बाद एक विस्फोट हुआ।’

उन्होंने बताया कि टैंक में मौजूद तेल आग लगने की वजह से काफी गर्म हो गया और उच्च तापमान के कारण विस्फोट हुआ। प्राथमिक आकलन के अनुसार 20 लोग घायल हुए हैं और उन्हें निकट के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आग बुझा दी गई है।’

Share:

Next Post

आंखों की पुतलियों से पता चल जाता है कि व्‍यक्ति का कैसा है स्‍वभाव

Fri Jul 30 , 2021
इस धरती पर सभी इंसान एक तरह से बनाए गए हैं, लेकिन फिर भी उनके हाथ, पैर, चेहरे आंखें, कान, नाक, लंबाई, चौड़ाई आदि एक दूसरे से अलग होती है। यहां तक कि समुद्र शास्त्र (Samudra Shastra) में शरीर के प्रत्येक अंग की बनावट, रंग, रूप और आकार के हिसाब से उसके व्यक्तित्व और स्वभाव […]