• img-fluid

    ईद की खरीदारी और नमाज के बीच दहला पाकिस्तान… 3 लोगों की मौत, 20 घायल

  • April 09, 2024

    बलूचिस्तान: ईद से 2 दिन पहले पाकिस्तान में डर पैदा हो गया है. बीते सोमवार यानी 8 अप्रैल की शाम में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक साथ 2 ब्लास्ट हुए. इस ब्लास्ट में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. इस ब्लास्ट ने सबको दहला दिया है.

    दो दिन के बाद पूरी दुनिया में ईद का त्यौहार मनाया जाना है, लेकिन उससे पहले पाकिस्तान में दो अलग-अलग जगहों से ब्लास्ट की खबरें आई हैं. एक ब्लास्ट क्वेटा जिले के कुचलक इलाके में एक मस्जिद में हुई इसके साथ ही दूसरा ब्लास्ट खुजदार शहर में उमर फारूक चौक पर हुई. मंगलवार को पुलिस ने इस ब्लास्ट की जानकारी देते हुए कहा कि जिस वक्त मस्जिद में ब्लास्ट हुआ था उस वक्त लोग मस्जिद में मगरिब की नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए थे, वहीं दूसरी ओर उमर फारूक चौक में हुए ब्लास्ट के समय औरतें और बच्चे ईद की शॉपिंग करने के लिए मार्केट आए थे.

    जानकारी के मुताबिक, खरीदारी के समय हुए ब्लास्ट में 2 लोगों की मौत और 5 लोग घायल हो गए हैं. पाकिस्तान के एक सीनियर पुलिस ने बताया कि जिस वक्त मार्केट में ब्लास्ट हुआ उस वक्त बाजार में शॉपिंग के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी. आगे उन्होंने बताया कि मस्जिद में हुए ब्लास्ट में 1 पुलिस की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल थहो गए. पुलिस ने बताया कि सभी घायल लोगों को इलाज के लिए पास के खुजदार टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया.


    ब्लास्ट की खबर मिलते ही पुलिस और लॉ इन्फोर्समेंट फोर्स मौके पर पहुंचकर छानबीन में लग गई. बम डिस्पोजल स्क्वाड ऑफिशियल ने जांच के बात जो रिपोर्ट जारी की उसमें बताया गया कि हादसे वाली जगह के पास से दो मोटर बाइक मिली, जिनमें इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाए गए थे. अधिकारियों का कहना था कि रिमोट कंट्रोल के जरिए ये दोनों विस्फोट किए गए हैं.

    इस हमले की जांच चल रही है हालांकि अभी तक इस बात की पता नहीं चला है कि दोनों विस्फोट किस संगठन ने किए हैं. इस साल की शुरुआत से ही पाकिस्तान में आतंकी हमले काफी ज्यादा हो गए हैं, इन हमलों ने सुरक्षाबलों और प्रतिष्ठानों को भी खुलेआम निशाना बनाया गया है. हाल ही में प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने प्रांत में माच शहर, ग्वादर बंदरगाह और तुरबत में एक नौसैनिक अड्डे पर तीन बड़े आतंकी हमले करने का दावा किया है, जिसमें सुरक्षा बलों ने लगभग 17 आतंकवादियों को मार गिराया.

    Share:

    वंचितों के हाथ में सत्ता की चाबी, जानें 131 SC-ST सीटों का पूरा समीकरण

    Tue Apr 9 , 2024
    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सत्ता की हैट्रिक लगाने की कोशिश में है तो इंडिया गठबंधन हरहाल में उसकी राह में बाधा बनने की कवायद में है. ऐसे में दोनों ही दलों की कोशिश वंचितों के सहारे सत्ता की गद्दी को सुरक्षित करने की है. दलित और आदिवासी समुदाय काफी है, जो किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved