उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

संतरे तोडऩे से रोका तो वृद्ध को मार डाला

  • खेत पर सो रहे किसान पर आरोपी युवक ने धारदार हथियार से किया था हमला-पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगर मालवा। खेत पर संतरा तोडऩे एक युवक घुसा। इस दौरान वहां सोया 55 वर्षीय किसान जाग गया और उसने उसे रोका तो आरोपी ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर मार डाला और भाग निकला। पुलिस ने जाँच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना बीती रात जिले के ग्राम भ्याना में घुरासिया मार्ग पर हुई जहां अपने खेत पर सो रहे हैं 55 वर्षीय भंवरसिंह पिता बहादुरसिंह की धारदार हथियार से हमला कर अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी थी। जानकारी मिलने पर कानड़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। रविवार सुबह जब मृतक का पुत्र ईश्वर सिंह खेत पर दूध निकालने के लिए पहुंचा तो खेत पर पिता की खून से सनी लाश देखी। सूचना मिलते ही कानड़ पुलिस मौके पर आ गई थी। घटना के बाद मृतक के परिजनों और गांववालों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम के ही मुकेश पिता मानसिंह राठौर को भंवरसिंह संतरे तोडऩे से मना किया था, जिस बात पर उक्त युवक ने उन्हें मार डाला।


जिस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक का परिवार घटना के बाद हिरासत में लिए गए युवक के परिजनों से मृतक के परिजनों को जान का खतरा बताते हुए शव को पीएम के लिए ले जाने से रोकते हुए धरने पर बैठ गए, तब थाना प्रभारी की समझाईश और आरोपी युवक के परिजनों को भी पुलिस थाने पर ले गई, तब कहीं मृतक का शव परिजनों ने पीएम के लिए ले जाने दिया गया। अब मामले में अनुसंधान में जुटी पुलिस: पुलिस मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल आगर लेकर आई, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है, अब पुलिस मामले में जांच में जुट गई है।

खेत से संतरे तोडने का मना किया तो कर दी हत्या
पुलिस अधिक्षक राकेश कुमार सगर ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी रूप से आरोपी मुकेश को हत्या का आरोपी बनाया गया है, परिजनों के अनुसार मृतक ने आरोपी को अपने खेत से संतरे तोडने का मना किया था, यहीं कारण है कि उसके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। हमारे द्वारा मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Share:

Next Post

युवा संसद का समापन..विधानसभा अध्यक्ष भी शामिल हुए

Mon Apr 4 , 2022
बोले लोकतंत्र में सबसे ज्यादा भागीदारी युवाओं की होनी चाहिए उज्जैन। विक्रम कीर्ति मन्दिर के सभाकक्ष में आयोजित भारतीय युवा संसद का कल समापन सत्र था। इसमें विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोकतंत्र में सबसे अधिक भागीदारी युवाओं की होनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि इस […]