विदेश

कोरोना महामारी के बाद पहली बार किम जोंग करने जा रहे यह काम, रूस को होगा फायदा

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बाद उत्तर कोरिया के तानाशाह पहली बार ऐसा काम करने जा रहे हैं, जिससे रूस और चीन को भी फायदा होगा। रूसी और चीनी लोगों के साथ ही उत्तर कोरिया को भी कमाई का फायदा होगा। जानकारी के अनुसार कोविड महामारी के बाद पहली बार महामारी के बाद पहली बार उत्तर कोरिया रूसी पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं खोलने जा रहा है। इससे रूसी पर्यटक भी उत्तर कोरिया जा सकेंगे। 2020 में कोविड महामारी के कारण लॉकडाउन के समय से ही सीमाएं बंद थीं। अब कोरोना महामारी के चलते 2020 में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद पहली बार उत्तर कोरिया रूसी पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं खोलेगा।

रूस सरकार संचालित ‘तास’ समाचार एजेंसी द्वारा बुधवार को प्रसारित खबर रूस और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते सहयोग को उजागर करती है। पिछले साल सितंबर में रूस के सुदूर पूर्व में एक ‘कॉस्मोड्रोम’ में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बैठक के बाद पर्यटकों की यात्रा शुरू होने वाली है। ‘तास’ की खबर में पर्यटकों की यात्रा के समय के बारे में नहीं बताया गया है लेकिन विश्लेषकों को इससे हैरानी हुई है जिन्होंने उम्मीद जताई की थी कि उत्तर कोरिया महामारी के बाद पहले चीनी पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं खोलेगा।


उत्तर कोरिया का सबसे करीबी मददगार और सहयोगी चीन है। ‘तास’ की खबर के मुताबिक पर्यटक पूर्वी तट पर उत्तर कोरिया के ‘मासिक पास’ की यात्रा करेंगे, जहां देश का सबसे आधुनिक ‘स्की रिसॉर्ट’ स्थित है। इसमें कहा गया है कि यह यात्रा रूस के प्राइमरी क्षेत्र के गवर्नर ओलेग कोझेमायाको और उत्तर कोरियाई अधिकारियों के बीच हुए समझौते के तहत आयोजित की गई है। किम-पुतिन की शिखर वार्ता के बाद से द्विपक्षीय आदान-प्रदान के तहत आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने पर बातचीत के लिए कोझेमायाको ने दिसंबर में उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग की यात्रा की।

यात्रा से पहले उन्होंने रूसी मीडिया से कहा था कि उन्हें पर्यटन, कृषि और व्यापार सहयोग पर चर्चा की उम्मीद है। किम-पुतिन की शिखर वार्ता ने इस धारणा को बल दिया कि उत्तर कोरिया उच्च तकनीक वाली रूसी हथियार प्रौद्योगिकियों के बदले में यूक्रेन में युद्ध के लिए रूस को पारंपरिक हथियारों की आपूर्ति कर रहा है। अमेरिका ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसके पास इस बात के सबूत हैं कि रूस ने यूक्रेन पर उत्तर कोरिया द्वारा प्रदत्त अतिरिक्त मिसाइलें दागीं।

Share:

Next Post

नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्धघाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

Fri Jan 12 , 2024
नासिक । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नासिक में (In Nashik) 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (27th National Youth Festival) का उद्धघाटन किया (Inaugurated) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में युवाओं ने मार्च-पास्ट किया । इस मोके पर सीएम एकनाथ शिंदे,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई नेता मौजूद रहे । प्रधानमंत्री नरेंद्र […]