विदेश

पाकिस्तानी हिंदू सांसद का संसद में छलका बयां, बोले- जबरन मुसलमान बनने का डाला जाता है दबाव

इस्‍लामाबाद (Islamabad) । पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यकों (minorities) पर अत्याचार आम बात हैं। पीड़ितों में अधिकतर वे अल्पसंख्यक होते हैं, जो आर्थिक और सामाजिक रूप से हाशिए पर हैं, लेकिन अब पाकिस्तान के एक हिंदू सांसद (Hindu MP) ने संसद की कार्यवाही के दौरान ऑन रिकॉर्ड अपना दर्द पूरी दुनिया को सुनाया है।

बलूचिस्तान से सांसद दानिश कुमार ने पाकिस्तानी संसद में कहा कि उनके साथी जबरन मुसलमान बनने का दबाव डालते हैं। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि यह वीडियो कब का है। इसके बावजूद एक सांसद के दावे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में हिंदुओं के हालात कैसे हैं।


दानिश कुमार ने क्या कहा
दानिश कुमार ने पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट के स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा, ”सर मैं आपको बताता हूं, यहां पर मेरे दोस्त हैं जो मुझे कहते हैं कि दानिश कुमार कलमा पढ़ लो, मुसलमान हो जा। पहले आप उन शैतानों को जो जकीरादोज हैं, जो मुनाफाखोर हैं, उन्हें मुसलमान बनाएं। फिर दानिश कुमार के ऊपर आकर तबलीग करें। यह रोलिंग है कि जब तक आप उन्हें मुसलमान नहीं बनाते, आप हम पर तबलीग नहीं करेंगे।”

कौन हैं दानिश कुमार
दानिश कुमार पाकिस्तानी राजनेता हैं। वे बलूचिस्तान की प्रांतीय विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। वर्तमान में वे पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट के सदस्य हैं। वह 2018 के बलूचिस्तान अवामी पार्टी के टिकट पर पाकिस्तानी आम चुनाव में अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट पर बलूचिस्तान की प्रांतीय विधानसभा के लिए चुने गए थे। वर्तमान में पाकिस्तान की सीनेट के सदस्य हैं।

पाकिस्तान में कितने हिंदू हैं
पाकिस्तान के नेशनल डाटाबेस ऐंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (एनएडीआरए) के आंकड़ों के अनुसार, हिंदुओं की कुल संख्या 22,10,566 है। यह पाकिस्तान की कुल आबादी 18,68,90,601 का महज 1.8 प्रतिशत है। एनएडीआरए ने पिछले साल की रिपोर्ट में बताया है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी पांच प्रतिशत से कम है। पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समूह है।

Share:

Next Post

पंजाब किंग्स के खिलाफ क्‍यों बटलर की जगह अश्विन ने की थी ओपनिंग? संजू सैमसन ने किया खुलासा

Thu Apr 6 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को बुधवार रात आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हाथों टूर्नामेंट की पहली हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान राजस्थान (Rajasthan) के बैटिंग ऑर्डर पर जमकर सवाल उठ रहे थे। दरअसल, टीम ने जोस बटलर(jos buttler) से पारी का आगाज […]