विदेश

किम जोंग उन की तबीयत बिगड़ी! सात सालों में लिया अब तक का सबसे लंबा ब्रेक

डेस्क: उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) को एक महीने से अधिक वक्त से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है. इस साल किम के लोगों के बीच से गायब होने की एक नई श्रृंखला में ये सबसे लेटेस्ट है. इस तरह एक बार फिर तानाशाह के बीमार पड़ने (Kim Jong Un Health) की अफवाह तेज हो गई है. 2014 के बाद ये सबसे लंबे समय तक किम के गायब रहने का मामला है. उस दौरान किम सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए और खुद को देश की गतिविधियों से दूर रखा. इसके बाद छह हफ्ते की अनुपस्थिति के बाद वह एक छड़ी के साथ फिर से लोगों के बीच लौटे.

देश के सरकारी मीडिया के मुताबिक, किम जोंग को आखिरी बार 12 अक्टूबर को देखा गया था. इससे एक दिन पहले वह राजधानी प्योंगयांग (Pyongyang) में एक मिसाइल प्रदर्शनी में मौजूद रहे थे. इसकी जानकारी सरकारी मीडिया ने दी. हालांकि, तब के बाद से लेकर अब तक किम की उपस्थिति को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. अभी तक उत्तर कोरिया में हुए किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में किम को नहीं देखा गया है. वाशिंगटन स्थित वॉचडॉग वेबसाइट एनके न्यूज के अनुसार, सैटेलाइट तस्वीरों में किम के देश के पूर्वी तट पर स्थित घर और प्योंगयांग में एक झील के किनारे स्थित घर के आसपास गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है.


गायब रहने के बाद भी काम कर रहे तानाशाह
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि तानाशाह बीमार पड़ने पर इन्हीं घरों में वक्त बिताते हैं. अक्टूबर के अंत के आसपात किम के वॉनसन बीच घर के पास झील में एक नाव को चलते हुए देखा गया. सरकारी मीडिया ने बताया है कि सार्वजनिक रूप से मौजूद नहीं रहने के बावजूद भी किम लगातार काम कर रहे हैं और उन्होंने अन्य राष्ट्रध्यक्षों को इस दौरान चिट्ठी भी लिखी है. किम ऐसे वक्त में गायब हुए हैं, जब उत्तर कोरिया की सेना सैन्य गतिविधियों में खासा व्यस्त है. इसने कई टेस्ट किए हैं. जिसमें से एक को लेकर दावा किया गया है कि ये पहली हाइपरसोनिक मिसाइल है. उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन करते हुए बैलिस्टिक मिसाइलों का भी टेस्ट किया है.

इस साल आठ बार गायब हो चुके हैं किम
माना जा रहा है कि अगर किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार नहीं हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि किम को अगले महीने सार्वजनिक रूप से सबके सामने आने पड़ेगा. उनके अभी भी 17 दिसंबर को अपने पिता किम जोंग-इल (Kim Jong-il) की पुण्यतिथि पर उनकी समाधि पर अपनी वार्षिक यात्रा करने की उम्मीद है. उत्तर कोरिया के एक गुप्त देश होने की वजह से किम की सार्वजनिक उपस्थिति को देश के नेतृत्व की स्थिति के तौर पर देखा जाता है. अकेले 2021 में ही 37 वर्षीय किम कम से कम 14 दिनों तक आठ बार गायब हो चुके हैं. किम अक्सर ही लोगों के बीच से गायब होते रहे हैं.

Share:

Next Post

अमेरिकी संसद में हिंसा के दौरान कुर्सी उठाकर फेंकने वाले CEO को सुनाई गई जेल की सजा, भरना होगा इतना जुर्माना

Sat Nov 13 , 2021
अमेरिका: अमेरिका के उपनगरीय शिकागो में एक टेक कंपनी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को छह जनवरी को हिंसा के दौरान कैपिटल के अंदर कुर्सी फेंकने के बाद अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी और अब मामले में उन्हें शुक्रवार को 30 दिनों के कारावास की सजा सुनाई गई है (Capitol Hill CEO). यूएस डिस्ट्रिक्ट जज […]