खेल

किंग कोहली खेलेंगे 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच, भारत और वेस्टइंडीज़ मैच सीरिज का दुसरा मुकाबला आज

 

नई दिल्‍ली (New Dehlin) । भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली (play) जा रहे दो मैच (match) की टेस्ट सीरीज़ (series) का दूसरा (second) और आखिरी मैच 20 जुलाई, गुरुवार (आज) से खेला जाएगा. इस टेस्ट (test)के ज़रिए भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमें एक दूसरे के खिलाफ 100वें टेस्ट के लिए मैदान पर उतरेंगी. वहीं भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इस टेस्ट के ज़रिए अपना 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे.
दोनों के बीच यह मैच क्वीन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इससे पहले डोमिनिका में खेले गए टेस्ट में भारतीय टीम ने एक पारी और 141 रनों से जीत अपने नाम कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. अब दोनों के बीच खेले जाने वाले 100वें टेस्ट में कौन सी टीम बाज़ी मारती है, ये देखना दिलचस्प होगा.

अब तक किस टीम का पलड़ा रहा भारी


भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अब तक खेले गए 99 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज़ की टीम आगे रही है. वेस्टइंडीज़ ने भारत से ज़्यादा जीत अपने नाम की हैं. 99 टेस्ट में वेस्टइंडीज़ ने 30 मैच जीते हैं, जबकि भारतीय टीम 23 मैच ही अपने नाम कर सकी है. वहीं दोनों के बीच 46 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.

500वें अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे विराट कोहली

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली अपने करियर में 499 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. आज वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट के ज़रिए कोहली अंतर्राष्ट्रीय करियर में 500 मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे. सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. उन्होंने अपने करियर में कुल 664 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले.

वहीं कोहली की बात करें तो अब तक खेले 499 मैचों की 558 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 53.48 की औसत से 25461 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ल से 75 शतक और 131 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 254* रनों का रहा है.

सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर- 664 मैच.
महेला जयवर्धने- 652 मैच.
कुमार संगाकारा- 594 मैच.
सनथ जयसूर्या- 586 मैच.
रिकी पोंटिंग- 560 मैच.
महेंद्र सिंह धोनी- 538 मैच.
शाहिद अफरीदी- 524 मैच.
जैक कैलिस- 519 मैच.
राहुल द्रविड़- 509 मैच.
इंजमाम उल हक- 500 मैच.
विराट कोहली- 499 मैच.

Share:

Next Post

वडोदरा में ‘मेक इन इंडिया’ की पहल, 2026 में बनेगा देश में बना पहला C295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट

Thu Jul 20 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । नवंबर 2024 तक गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में एक फैक्ट्री (factory) स्थापित हो जाएगी, जहां से पहला भारत निर्मित मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट C295 (military transport aircraft) 2026 के बाद बनना शुरू हो जाएगा। एयरबस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। विमान का निर्माण निजी क्षेत्र में […]